एनसीसीएफ खरीदेगा पांच लाख मीट्रिक टन प्याज

मुंबई- लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र ने प्याज पर निर्यात प्रतिबंध हटा दिया है. साथ ही न्यूनतम निर्यात मूल्य (निर्यात शुल्क) 550 डॉलर प्रति मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है. इससे प्याज का निर्यात संभव हो सकेगा और सरकार ने किसानों को राहत देने की कोशिश की है. अब एनसीसीएफ और नेफेड के माध्यम से पांच लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदने का निर्णय लिया गया है. नासिक, पुणे, गुजरात, हरियाणा में शॉपिंग सेंटर होंगे। 

प्याज निर्यात पर प्रतिबंध दिनांक. इसे 7 दिसंबर 2023 को लागू किया गया था. इससे किसानों और निर्यातकों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. हाल के दिनों में एनसीईएल के माध्यम से कुछ देशों में निर्यात शुरू किया गया था। लेकिन इसे लेकर कई शिकायतें आईं. इसलिए केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने नया फैसला लेते हुए प्याज का निर्यात खोल दिया है. 

एनसीसीएफ और नैफेड प्याज खरीदेंगे  

एनसीसीएफ के अध्यक्ष विशाल सिंह ने पिंपलगांव बसवंत में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्याज निर्यात प्रतिबंध हटाने के बाद एनसीसीएफ और नाफेड पांच लाख टन प्याज खरीदेंगे। विशाल सिंह ने कहा कि नासिक , पुणे , हरियाणा और गुजरात से पांच लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदने का लक्ष्य जून तक पूरा हो जाएगा. खरीद का लक्ष्य 5 लाख मीट्रिक टन है. यह NAFED के लिए 2.5 मीट्रिक टन और NCCF के लिए 2.5 मीट्रिक टन प्याज खरीदेगा। 

प्याज खरीदी से नहीं होगा कोई फायदा

इस बीच, प्याज के फैसले को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति फिर से गरमा गई है और किसान संगठनों समेत विरोधियों ने इस फैसले की आलोचना करते हुए इसे चुनावी दौर में किसानों की आंखों में धूल झोंकने वाला बताया है. उधर, सत्ताधारी नेताओं ने राय जताई कि हमारी सरकार हमेशा किसानों के पक्ष में है. अब चुनाव के कारण निर्यात प्रतिबंध हटा दिया गया है और किसानों ने आलोचना की है कि एनसीसीएफ और नेफेड के माध्यम से प्याज खरीदने से कोई फायदा नहीं होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here