बिग ब्रेकिंग- महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को 3 मार्च तक ED कस्टडी में भेजा गया

मुंबई- महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता नवाब मलिक को 3 मार्च तक ED कस्टडी में भेज दिया गया है। उन्हें जमीन की खरीद के एक मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से तार जुड़ने के चलते 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया है। ED ने उन्हें स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश कर 14 दिन का रिमांड मांगा थी, जिस पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने उन्हें कस्टडी में भेज दिया है।

मलिक यह गिरफ्तारी कुर्ला के गोवा वाला कंपाउंड की 3 एकड़ जमीन के मामले में की गई है। यह जमीन हसीना पारकर के कब्जे में थी। जिसे उसने मरियम नाम की महिला से लिया था। इस जमीन को नवाब मलिक ने कई सालों पहले खरीदा था। मलिक के वकील अमित देसाई ने अदालत में कहा कि हमें किसी भी प्रकार का समन ईडी ने नहीं दिया था। ऑफिस ले जाकर जबरन पेपर पर हस्ताक्षर करवाए गए। हम इस मामले में आखिर तक कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। अदालत ने मलिक को घर का खाना और दवाइयों को लेने की इजाजत दी है।

उधर, मलिक की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। NCP चीफ शरद पवार के घर सिल्वर ओक पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग हुई है। मीटिंग के बाद वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने उनके सरकारी बंगले ‘वर्षा’ पर पहुंचे हैं। ठाकरे ने भी राज्य के गृह मंत्री के साथ बैठक की है। नवाब मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में विधानसभा के बाहर गुरुवार को सुबह 10 बजे महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्री प्रदर्शन करने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here