म्यूचुअल फंड और डीमैट खाते में 31 दिसंबर तक जोड़ें नॉमिनी

नई दिल्ली- 31 दिसंबर की तारीख वित्तीय कार्यों के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है. अगर आपके पास डीमैट या म्यूचुअल फंड अकाउंट है तो उसमें नॉमिनेशन की डेडलाइन 31 दिसंबर को खत्म हो रही है. ऐसे में आप दोनों ही खातों में आज ही नॉमिनी अपडेट कर लें. ऐसा नहीं करने पर आपके खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा और आप किसी तरह का निवेश या ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे.

SEBI ने तय की 31 दिसंबर तक की डेडलाइन

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने म्यूचुअल फंड और डीमैट खाताधारकों के लिए नॉमिनी दर्ज करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2023 तक की है. पहले इसके लिए 30 सितंबर 2023 तक की डेडलाइन तय की गई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया था. अगर आपने भी अपने म्यूचुअल फंड और डीमैट खाते में नॉमिनी नहीं जोड़ा तो इस काम को जल्द से जल्द पूरा कर लें.

नॉमिनेशन क्यों है जरूरी?

म्यूचुअल फंड और डीमैट खाते में नॉमिनेशन करना इसलिए जरूरी है कि अगर किसी खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में खाते में जमा राशि को नॉमिनी आसानी से क्लेम करके निकाल सकता है. वहीं नॉमिनी ना होने की स्थिति में सभी कानूनी उत्तराधिकारी पैसे के लिए क्लेम कर सकते हैं. इससे पैसे निकालने की प्रक्रिया बहुत लंबी और जटिल बन जाती है. ऐसे में सेबी सभी डीमैट और म्यूचुअल फंड अकाउंट होल्डर्स को नॉमिनी ऐड करने के लिए प्रोत्साहित करता है.

म्यूचुअल फंड में कैसे जोड़ें नॉमिनी?

1. NSDL डीमैट खाते में नॉमिनी जोड़ने की सुविधा देता है.
2. इसके लिए आप https://nsdl.co.in/ पर क्लिक करें.
3. इसके बाद DP ID, Client ID और पैन नंबर को दर्ज करना होगा.
4. इसके बाद Nominate Online विकल्प को चुनें.
5. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर आपको DP ID, Client ID, Pan और OTP दर्ज करना होगा.
6. यह सभी डिटेल्स भरने के बाद I wish to Nominate या I don’t wish to Nominate के विकल्प को चुनें.
7. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आप अपने नॉमिनी के सभी डिटेल्स को फिल कर दें.
8. आगे चेक बॉक्स पर क्लिक करें और Proceed पर आगे बढ़ जाएं.
9. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज करें.
10. इसके बाद आपके म्यूचुअल फंड खाते में नॉमिनी ऐड हो जाएगा.

डीमैट खाते में नॉमिनी जोड़ने का तरीका

1. इसके लिए आप सबसे पहले https://eseservices.nsdl.com/instademat-kyc-nomination/#/login पर क्लिक करें.
2. यहां अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से डीमैट खाते में लॉगिन करें.
3. इसके अलावा आप अपने आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन कर सकते हैं.
4. इसके बाद आप यहां चेंज या अपडेट नॉमिनी में जाकर नॉमिनी के नाम को अपडेट कर सकते हैं.
5. नॉमिनी अपडेट करते आपको उसका नाम, जन्मतिथि, आप नॉमिनी के साथ रिश्ता, नॉमिनी का एड्रेस, नॉमिनी को मिलने वाला प्रतिशत.
6. ध्यान रखें कि एक खाते में अधिकतम तीन नॉमिनी का नाम जोड़ा जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here