अमरावती – महाराष्ट्र के अमरावती में दवा कारोबारी उमेश कोल्हे का कुछ दिन पहले क़त्ल कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया था और आज अमरावती के उपायुक्त विक्रम साळी ने यह बात स्पष्ट किया की उमेश कोल्हे की हत्या नुपुर शर्मा के समर्थन में किये पोस्ट की वजह से ही हुई थी. आगे की जाच अमरावती पुलिस कर रही है और NIA को इसके जाच की जवाबदारी दी गई है ।
#WATCH Umesh Kolhe murder case | A total of six accused have been arrested so far from Amravati. During the investigation, we found that Umesh Kolhe had posted on social media in support of Nupur Sharma and this incident took place because of that post: Vikram Sali, DCP Amravati pic.twitter.com/0XRnfWjWXS
— ANI (@ANI) July 2, 2022
महाराष्ट्र के अमरावती में घंटाघर के पीछे 21 जून को अमित मेडिकल शॉप के संचालक उमेश कोल्हे अपने बेटे और बहू के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। उसी वक्त 3 मोटरसाइकिल सवारों ने उन्हें रोका एवं छुरी से गर्दन पर हमला कर दिया। हमले में उमेश गाड़ी से नीचे गिर गए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। घटना के पश्चात् उमेश का बेटा एवं बहू उन्हें लहूलुहान स्थिति में चिकित्सालय लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सांसद नवनीत राणा ने की अमरावती पुलिस आयुक्त आरती सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अमरावती के सांसद नवनीत राणा ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपने निर्वाचन क्षेत्र में 54 वर्षीय रसायनज्ञ उमेश कोल्हे की हत्या को ‘छिपाने’ के प्रयास के लिए अमरावती पुलिस आयुक्त आरती सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। नवनीत राणा ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि राजनीतिक दबाव में आरती सिंह ने नफरत फैलाने वाले हत्याकांड को दबा दिया और ‘डकैती’ से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
“21 जून, 222 को अमरावती में उमेश कोल्हे नामक एक रसायनज्ञ की गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। अमरावती सीपी आरती सिंह ने लूट का मामला दर्ज किया, आरोपी को हिरासत में लिया और मामले को शांत कर दिया। इस व्यवहार के कारण, क्रोध अमरावती के लोग पुलिस कमिश्नर के खिलाफ बढ़ रहे हैं, ”राणा ने लिखा।
नवनीत राणा ने आगे दावा किया कि उमेश कोहली ने उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की तरह कथित तौर पर मारे जाने से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था। अमरावती के सांसद ने लिखा, “मैं आपसे इस मामले की जांच करने और इसमें शामिल लोगों के पीछे की सच्चाई को उजागर करने का अनुरोध करता हूं। सत्ता में बैठे लोगों को खुश करने के लिए, आरती सिंह ने यह तरीका अपनाया। इसलिए मैं उनके खिलाफ भी जांच की मांग करता हूं।”
अमरावती हत्याकांड : एनआईए ने अपने हाथ में लिया मामला
महाराष्ट्र के अमरावती शहर में एक 54 वर्षीय केमिस्ट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी जिसकी जाँच अब NIA कर रही हैं इस जाँच के आदेश गृहमंत्री अमित शाह जी ने दिए l उमेश प्रहलादराव कोल्हे की 21 जून को गर्दन में चाकू मार दि गयी थी इसके एक सप्ताह बाद राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी कन्हैया लाल की इसी तरह से हत्या कर दी थी। जिसके बाद राजस्थान के कई शहरो में कर्फ्यू लगा दिया गया था l इस केस की जाच भी NIA कर रही हैंl