महाराष्ट्र में बना देश का सबसे बड़ा सुविधा केंद्र, 50 हजार लोगों के एक साथ नहाने की सुविधा

मुंबई: धारावी (Dharavi) में बनकर तैयार हुए देश के सबसे बड़े सुविधा केंद्र (Suvidha Centre) का महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने उद्घाटन किया। ग्राउंड प्लस दो मंजिला इस सार्वजनिक सुविधा केंद्र में 50 हजार निवासियों के लिए स्नान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यहां पर पीने के लिए आरओ फिल्टर पानी, कपड़े धोने के लिए लॉंड्री की सुविधा भी है। यहां पर 111 सीटर टॉयलेट बनाया गया है। इस सुविधा केंद्र के भीतर ग्रे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और सुविधा केंद्र में बिजली के लिए सोलर पैनल लगाए गए हैं।

इस प्लांट की एक खूबी यह भी है कि यहां उपयोग किए गए पानी को स्वच्छ कर उसका पुर्नउपयोग किया जा सकता है। इससे सालाना 90 लाख लीटर फ्रेस वॉटर की बचत हो सकेगी। आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीएमसी इसी तरह मुंबई के घाटकोपर, धारावी, चेंबूर, बांद्रा, सांताक्रूज, गोवंडी में 10 और सुविधा केंद्र का निर्माण कर रही है।

गर्म पानी की भी सुविधा मिलेगी

धारावी में बनाए गए सुविधा केंद्र में 111 सीटर टॉयलेट बनाया गया है। यहां पर स्नान गृह भी बनाया गया है। सुविधा केंद्र का उपयोग करने वालों को गर्म पानी की भी सुविधा मिलेगी। सार्वजनिक शौचालय धारावी के उदंचन केंद्र के पास बनाया गया है। इसका उपयोग धारावी के नाईक नगर, संग्राम नगर, शताब्दी नगर, आदि बस्तियों के 5 हजार लोगों के साथ वे भी कर सकते हैं, जिनके पास मुंबई में इस तरह की सुविधा नहीं है।

 

10 और सुविधा केंद्र के लिए एग्रीमेंट

इस सुविधा केंद्र का निर्माण मेसर्स युनायटेड वे मुंबई, मेसर्स हिंदुस्तान युनीलिवर और एचएसबीसी संस्था के सहयोग से सामाजिक दायित्व उपक्रम के अंतर्गत किया गया है। मुंबई में इसी तरह के 10 और सुविधा केंद्र के लिए एग्रीमेंट किया गया है।

इन इलाकों में सुविधा केंद्र बनाए जाएंगे

  • ‘जी उत्तर’ विभाग प्रेम नगर, धारावी।
  • ‘जी उत्तर’ विभाग काला किला, धारावी
  • एन विभाग भीम नगर, घाटकोपर (पश्चिम)
  • एन विभाग साईनाथ नगर, घाटकोपर (पश्चिम)
  • ‘एम पूर्व’ विभाग टाटा नगर, गोवंडी
  • ‘एम पूर्व’ विभाग तानाजी मालूसरे मार्ग, गोवंडी
  • ‘एम पूर्व’ विभाग गायकवाड नगर, चेंबूर
  • ‘एच पूर्व’ विभाग दावरी नगर, सांताक्रुज (पूर्व)
  • ‘एच पूर्व’ विभाग खेरवाडी बांद्रा (पूर्व)
  • ‘एच पूर्व’ विभाग कुचिकोरवे नगर, कलीना सांताक्रुज (पूर्व)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here