दिव्य हिन्दी के स्टिंग ओपरेशन में पकडे गये बचत गट की महिलओं से ठगी करने वाले समय माइक्रो फायनान्स के अपराधीओ को मिला 4 दिन का PCR

अकोला – जिले में कल दिव्य हिन्दी न्यूज़ के प्रबंध संपादक विमल जैन और उनकी टीम द्वारा अमनखा प्लॉट स्थित संकेत बिल्डिंग शॉप नं. 9 स्थित बोगस कंपनी जिसका ना कही पंजीकरण था न कोई पत्ता समय माइक्रो फायनान्स को संचालित करने वाले लोकेश सोनी और कमलेश सहानी द्वारा अकोला की सैकड़ो महिलओं को बचत गट लोन के माध्यम से प्रत्येक महिला को 1 लाख रुपए लोन का जासा देकर करीब 177 महिलओं से 300/- रूपये रजिस्ट्रेशन के नाम और बिमा के नाम पर 3500/- रूपये ले रहे थे और कल 177 महिलो से 6 से 7 लाख रूपये लेकर रफू चक्कर होने वाले थे. तबही इन आरोपियों को रंगे हाथ पकड लिया गया और आज मा.न्यायालय में इन्हें पेश किया गया जहा आरोपी लोकेश सोनी, कमलेश सहानी इन दोनों ठगों को 4 दिन का पीसीआर दिया गया,

कल इनके पास जाली स्टेम्प, आधार कार्ड और बंद हुए 50 रूपये के सैकडो बॉण्ड बरामद हुए और यह ठग इस बॉण्ड के आधार पर लोन बाट रहे थे सोचिये आज शासन निर्णय अनुसार कोई भी एफिड़ेविड करना हो तो 500 का बॉण्ड ही लगता है और ये ठग 50 के बॉण्ड पर 1 लाख का लोन बाट रहे थे, अब राजस्थान के अजमेर पुलिस भी इन ठगों को उनकी कस्टडी में लेने अकोला आएगी क्यों की इन्होने वहा भी ऐसे ही बड़े अपराध किये है और ये वहा भी मोस्टवांटेड अपराधी है. साथ ही सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार इन ठगों ने नांदुरा, अहमदनगर, और राजस्थान ,छत्तीसगढ़ में कई फ्रॉड किये है ये सब आगे की जाच में उजागर होंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here