Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र के इन शहरों में इस हफ्ते जम कर हो सकती है बरसात

 

मुंबई- महाराष्ट्र में तापमान (Maharashtra Weather) अगले दो दिनों में 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. इतनी तेज गर्मी के बाद राज्य में बेमौसम बरसात (Unseasonal Rain) का अंदाज जताया गया है. खास कर गुरुवार (21 अप्रैल) और शुक्रवार (22 अप्रैल) को महाराष्ट्र के कई इलाकों में बरसात होने का अनुमान है. इस दौरान बरसात के साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. खास तौर से विदर्भ, मराठवाडा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और दक्षिणी कोंकण के इलाकों में बरसात होने का अनुमान जताया गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक शुक्रवार (22 अप्रैल) को मुंबई से सटे रायगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है. रायगढ़ के अलावा कोंकण के सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी जिले में भी बादल गरजेंगे और तेज हवाएं बहेंगी और बरसात होगी. लेकिन पालघर, ठाणे, मुंबई में मौसम सूखा ही बना रहेगा.

गुरुवार को कोल्हापुर, सातारा, सांगली, सोलापुर, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गढ़चिरोली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, यवतमाल के कई इलाकों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बरसात होने का अनुमान है. अहमदनगर और पुणे में भी बादल गरजने के साथ बरसात होगी. कोल्हापुर, सातारा, सांगली, सोलापुर, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद, भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरोली और गोंदिया में शुक्रवार को भी बादल गरजेंगे और जम कर बरसात होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here