महाराष्ट्र में आज फिर से भारी बारिश का अलर्ट, मुंबई सहित इन 21 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल

मुंबई-  मौसम केंद्र मुंबई ने गुरुवार को महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि, शुक्रवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की तरफ से गुरुवार को पालघर, ठाणे, रायगड, नासिक और पुणे के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

वहीं मुंबई, रत्नागिरी, नंदुरबार, कोल्हापुर, सातारा, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गोंदिया, गढ़चिरौली, नागपुर, वर्धा, वाशिम और यवतमाल में भी गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा शुक्रवार को पालघर और पुणे में ऑरेंज अलर्ट, जबकि ठाणे, मुंबई, रायगड, नासिक, सातारा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक अधिकतर शहरों में ‘अच्छा से संतोषजनक’ श्रेणी में रिकॉर्ड हो रहा है.

मुंबई मौसम 

मुंबई में गुरुवार को अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’ श्रेणी में 25 दर्ज किया गया है.

पुणे मौसम 

पुणे में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’ श्रेणी में 32 दर्ज किया गया है.

नागपुर मौसम 

नागपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 52 है, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.

नासिक मौसम 

नासिक में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’ श्रेणी में 38 है.

औरंगाबाद मौसम 

औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’ श्रेणी में 40 है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here