महाराष्ट्र में आज भी भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी, इन क्षेत्रों में दिखेगा ज्यादा असर

Maharashtra Weather Report Today 29 June 2022: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों मे इससे रहात की संभावना नहीं हैं. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण सहित दूसरे जगहों पर भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं. दूसरी तरफ महाराष्ट्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक अधिकतर शहरों में ‘अच्छा से संतोषजनक’ श्रेणी में रिकॉर्ड हो रहा है. आइये जानते हैं कि शनिवार को महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?

 

मुंबई में बुधवार को अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’ श्रेणी में 43 दर्ज किया गया है.

पुणे में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’ श्रेणी में 50 दर्ज किया गया है.

नागपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और कुछ समय के लिए बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ सकती हैं. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 60 है, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.

नासिक में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’ श्रेणी में 27 है.

औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’ श्रेणी में 6 है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here