नांदेड- महाराष्ट्र के नांदेड़ में मंगलवार को एक पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह की जांच की जा रही है। खबर के अनुसार, पूर्णा परली पैसेंजर ट्रेन में मंगवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लगी।जिस वक्त ट्रेन में आग लगी, उस वक्त ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी थी और उसमें किसी यात्री के होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन में अचानक से धुंआ और ऊंची लपटे उठते देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने रेलवे स्टाफ के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। जिस कोच में आग लगी, उसे इस्तेमाल नहीं किया जाता था और आमतौर पर उसे स्पेयर में रखा जाता था। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है और इसकी जांच की जा रही है।
दक्षिण रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि ‘नांदेड़ के मेंटिनेंस यार्ड में खड़ी ट्रेन के खाली लगेज कोच में आग लगी। आग लगने के आधे घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया और इस हादसे में किसी अन्य कोच को कोई नुकसान नहीं हुआ है।’