10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का पूरा टाइम टेबल घोषित, देखे किस दिन कौन सा पेपर

मुम्बई- बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं (Maharashtra HSC SSC Exam शेड्यूल 2022) के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है। बोर्ड द्वारा परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले की गई थी। तदनुसार, बारहवीं कक्षा की लिखित परीक्षा 4 मार्च 2020 से 7 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की जाएगी। यह घोषणा की गई थी कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 मार्च 2022 से 18 अप्रैल 2022 तक आयोजित की जाएगी। अब बोर्ड ने परीक्षा के प्रत्येक विषय के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा की है। अधिक जानकरी के लिए www.mahahsscboard.in इस web साईट पर

10वीं परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम

10वीं की परीक्षा 15 मार्च से 4 अप्रैल तक होगी

15 मार्च – पहली भाषा (मराठी, हिंदी, उर्दू, गुजराती और अन्य पहली भाषाएँ)

16 मार्च – दूसरी या तीसरी भाषा

19 मार्च – अंग्रेजी

21 मार्च – हिंदी (द्वितीय या तृतीय भाषा)

22 मार्च – संस्कृत, उर्दू, गुजराती और अन्य द्वितीय या तृतीय विषय (द्वितीय या तृतीय भाषा)

24 मार्च – गणित भाग – 1

26 मार्च – गणित भाग 2

28 मार्च – विज्ञान और प्रौद्योगिकी भाग 1

30 मार्च – विज्ञान और प्रौद्योगिकी भाग 2

1 अप्रैल – समाजशास्त्र पेपर 1

4 अप्रैल; समाजशास्त्र पेपर 2

12वीं परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम

4 मार्च – अंग्रेजी

5 मार्च – हिंदी

7 मार्च – मराठी, गुजराती, बंगाली, तेलुगु, पंजाबी, तमिल

8 मार्च – संस्कृत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here