महाराष्ट्र सरकार का व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संदर्भ में बड़ा निर्णय


मुंबई: कोरोना के कारण दो सप्ताह तक नहीं हो सकी राज्य कैबिनेट की बैठक आज हुई. इस बैठक में एक अहम फैसला लिया गया. राज्य कैबिनेट की बैठक में दुकान के नाम के बोर्ड मराठी में बड़े अक्षरों में रहेगे इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई.

यह देखा गया है कि दुकान के संकेतों पर अंग्रेजी नाम से बड़े अक्षरों में लिखा जा रहा था। लेकिन अब से यह निर्णय लिया गया है कि दुकान के नाम को मराठी में भी उतने ही बड़े अक्षर में लिखना अनिवार्य होगा जितना कि दुकान के संकेतों पर नाम अंग्रेजी या अन्य भाषा में लिखा जाएगा।

आज, कैबिनेट ने महाराष्ट्र दुकान और प्रतिष्ठान (रोजगार और सेवा शर्तों का विनियमन) अधिनियम, 2017 में संशोधन करने और खामियों को दूर करने का फैसला किया। इसलिए अब छोटी दुकानों पर मराठी के साथ-साथ बड़ी दुकानों पर भी बोर्ड लगाने होंगे। सड़क के किनारे की सभी दुकानों पर अब से मराठी में दुकान संकेत बोर्ड दिखाई देंगे। राज्य केबिनेट ने एक संशोधन को मंजूरी दी कि मराठी-देवनागरी लिपि के अक्षरों को अन्य (अंग्रेजी या अन्य) लिपियों के अक्षरों से दुकान के बोर्ड पर छोटा नहीं रखा जा सकता है।

 

hemant oxi

राज्य मंत्री मंडल में लिए गए अन्य निर्णय

पुणे, नागपुर, अकोला मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों के पदों पर भर्ती

अकोला- मंत्रिपरिषद की बैठक में आज नागपुर, पुणे और अकोला के मेडिकल कॉलेजों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना के तहत मौजूदा जनशक्ति को बढ़ाकर 9 शिक्षण पद सृजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की।

तदनुसार, वी.जी. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पुणे, इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, नागपुर और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, अकोला। इन पदों पर सालाना 1.75,10,652/- खर्च किए जाएंगे। साथ ही, वर्तमान 27 स्नातकोत्तर छात्रों में से 59 अतिरिक्त स्नातकोत्तर छात्रों को जोड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here