महाराष्ट्र सरकार का बड़ा निर्णय इन शहरो में रहने वाले नागरिको के 500 स्क्वायर फुट तक के घरों का प्रॉपर्टी टैक्स पूरा माफ़

महाराष्ट्र के सीएम का मुंबई-ठाणे के लोगों को बड़ा न्यू ईयर गिफ्ट, 500 स्क्वायर फुट तक के घरों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ

मुंबई- मुंबईकरों के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली वाली महा विकास आघाडी (Maha Vikas Aghadi) सरकार ने न्यू ईयर का बड़ा गिफ्ट दिया है. मुंबई और ठाणे में रहने वाले लोगों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ कर दिया गया है. जिन लोगों का घर 500 स्क्वायर फुट तक का है, उनके घरों का प्रॉपर्टी टैक्स सरकार नहीं लेगी. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इससे पहले नगर विकास परिषद की बैठक हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में यह निर्णय लिया गया.

इसके बाद नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई और ठाणे के निवासियों को यह बड़ा गिफ्ट देने का ऐलान किया. इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी जनता से संवाद किया. उन्होंने कहा कि, मुंबई  देश की आर्थिक राजधानी है. इसे यह दर्जा दिलाने में जो संघर्ष करने वाले मुंबईकरों का योगदान है, वह अमूल्य है. उसका सम्मान करना जरूरी है.’

16 लाख से अधिक परिवारों को होगा फायदा

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सर्जरी के बाद पहली बार जनता के सामने लाइव आए. उनके इस फैसले से मुंबई-ठाणे के 16 लाख  से अधिक परिवारों को सीधा फायदा मिलने जा रहा है. मुख्यमंत्री  ने जनता को न्यू ईयर की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, ‘जो वादे निभाए जा सकें, वही वादा करना चाहिए. 1966 से मुंबई की बागडोर शिवसेना के हाथ रही है. शिवसेनाप्रमुख बालासाहब ठाकरे को दिया गया आप सबका प्रेम मैं आपको लौटा रहा हूं. उनके मन में मुंबई और ठाणे के लिए जो प्रेम था, मुंबईकरों के साथ उसी प्रेम की परंपरा को आगे बढ़ा रहा हूं.’

नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, ‘मुंबईकरों के लिए यह बहुत बड़ा फैसला है. मुंबई और शिवसेना का रिश्ता एक अलग ही रिश्ता है. मुंबईकरों ने शिवसेना को बहुत कुछ दिया है. मुंबई की मांग के लिए शिवसेना भी हमेशा से तत्पर रही है. जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री नहीं थे, तब भी वे मुंबई और मुंबईकरों की समस्याओं को हल करने में व्यक्तिगत रूप से सामने आते रहे. कोरोना काल में भी मुख्यमंत्री ने प्रशंसनीय काम किया. कोरोना काल में स्टैंप ड्यूटी कम किया गया था. उसका फायदा लोगों को हुआ. घरों की बिक्रियों में काफी तेजी आई.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here