नए साल पर बड़ी राहत, LPG गैस सिलेंडर 102.50 रुपए सस्ता हुआ

नई दील्ली- LPG Gas Cylinder Price: साल 2022 के पहले दिन सरकार ने लोगों को LPG Gas Cylinder की कीमत में 102.50 रुपए की राहत दी है. कमर्शियल 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में यह कटौती की गई है. नई कीमत 1 जनवरी 2022 से लागू हो चुकी है. कीमत में कटौती के बाद नई दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की नई दर 1998.50 रुपए हो गई.

हालांक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले 1 दिसंबर 2021 को 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. उसके बाद दिल्ली में यह कीमत 2101 रुपए हो गई थी. उससे पहले 1 नवंबर को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 266 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद यह कीमत 2000.50 रुपए पर पहुंच गई थी.

किस शहर में कितना दाम

19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत मुंबई में 1948.50 रुपए, कोलकाता में 2076 रुपए और चेन्नई में 2131 रुपए है. कल तक यह भाव दिल्ली में 2101 रुपए, कोलकाता में 2177 रुपए, मुंबई में 2051 रुपए और चेन्नई में 2234.50 रुपए था.

14 किलोग्राम वाले सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं

14 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में हर महीने की पहली तारीख को बदलाव होता है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर तेल कंपनियां महीने के बीच में भी कीमत में कटौती या बढ़ोतरी करती हैं.

केवल कमजोर लोगों को मिलेगी सब्सिडी

अब LPG रसोई गैस पर सब्सिडी केवल आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को ही देने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक सरकार LPG रसोई गैस सब्सिडी के नए दिशा निर्देश जारी करने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर फरवरी में पेश होने वाले बजट में ऐलान संभव है. इसके बाद LPG रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी सिर्फ कमजोर आर्थिक वर्ग में आने वाले लोगों को ही दी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here