रेलवे न्यूज़-मध्य एवं मध्य-पूर्व मध्य सहित दक्षिण मध्य रेलवे के ट्रेनों की समय सारिणी लड़खड़ाई हुई है. वह ऐसे कि आए दिन किसी न किसी तकनीकी कार्यों के चलते ट्रेनों को कभी रद्द तो कभी उन्हें परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है तो कभी उन्हें उनकी यात्रा बीच में ही समाप्त की जा रही है. इसी कड़ी में कुल 66 ट्रेनों की सेवाएं अस्थायी रूप से खंडित की गई है, जिनमें मुख्य रूप से हावड़ा-मुंबई मेल सहित उन 28 ट्रेनों का समावेश है, जो अकोला आने के बाद अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करती है.
मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के सूत्रों की मानें तो दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर विभाग के रायगड़ और झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन के बीच चौथी रेल मार्ग का निर्माण कार्य 22 सितंबर से 1 अक्तूबर किया जा रहा है. इसी अवधि में प्री एनआई और एनअई (नॉन इंटरलॉकिंग) का भी कार्य किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर इस मार्ग से गुजरने वाली 66 ट्रेनों की सेवाएं अस्थायी रूप से खंडित की जा रही है. रद्द की गई ट्रेनों में साप्ताहिक, द्वि-साप्ताहिक एवं त्रि साप्ताहिक ट्रेनें भी शामिल हैं..
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रायगढ़ – झारसुगुड़ा रेलखंड पर ईब स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग काम किया जा रहा है. इस वजह से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की सेवा रद्द कर दी गयी है. वहीं कई ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं. नॉन इंटरलॉकिंग काम किए जाने की वजह से ट्रेन संख्या 08185 हटिया–दुर्ग एक्सप्रेस 22,27 व 29 को हटिया से रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- ट्रेन संख्या 08186 दुर्ग–हटिया एक्सप्रेस 23,28 व 30 को दुर्ग से रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 22846 हटिया–पुणे एक्सप्रेस 23 व 26 को हटिया से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 22845 पुणे–हटिया एक्सप्रेस 25 व 28 को पुणे से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद – दरभंगा एक्सप्रेस 24 व 27 को सिकंदराबाद से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा – सिकंदराबाद एक्सप्रेस 27 व 30 को दरभंगा से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस 22 को हैदराबाद से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल – हैदराबाद एक्सप्रेस 25 को रक्सौल से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन – सूरत एक्सप्रेस 24 को मालदा टाउन से रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 13426 सूरत – मालदा टाउन एक्सप्रेस 26 को सूरत से रद्द रहेगी.
यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी
- ट्रेन संख्या 17321 वास्को द गामा – जसीडीह एक्सप्रेस 23 को अपने निर्धारित मार्ग सिकंदराबाद – काजीपेट – बल्हारशाह – गोंदिया – बिलासपुर – झारसुगुड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद – गुंटूर – विजयवाड़ा – दुव्वाड़ा – भुवनेश्वर – संबलपुर सिटी – झारसुगुड़ा होकर चलेगी.
- जसीडीह से चलनेवाली ट्रेन संख्या 17322 जसीडीह – वास्को द गामा एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से 26 को चलेगी.
22 से 29 सितंबर तक भी ट्रेनें रहेंगी रद्द
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल पर रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी कार्य किया जायेगा. इस कारण 22 से 29 सितंबर तक प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इस कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है
रद्द ट्रेनें
- 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 22 से 29 सितंबर तक की यात्रा रद्द रहेगी.
- 13288 राजेंद्र नगर-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर तक की यात्रा रद्द रहेगी.
- 17005 हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 सितंबर को रद्द रहेगी.
- 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 सितंबर को रद्द रहेगी.
इसका मार्ग बदला गया
17321 वास्कोडिगामा-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 सितंबर व 17322 जसीडीह-वास्कोडिगामा साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 सितंबर को सिकंदराबाद – गुंटूर – विजयवाड़ा – दुव्वाडा – भुवनेश्वर – संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.