कश्मीर में पुलिस बस पर एक और बड़ा आतंकी हमला

श्रीनगर- जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार शाम आतंकवादियों ने पुलिस बस पर हमला कर दिया। फायरिंग में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और 12 घायल हैं। इनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हमला जेवन इलाके के खोनमोह रोड के पंथा चौक में हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इंडियन रिजर्व पुलिस की 9वीं बटालियन की बस पर आतंकवादियों ने फायरिंग की। इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पुलिसकर्मी के पास नहीं थे हथियार, बस भी बुलेटप्रूफ नहीं थी
पुलिसकर्मियों की जिस बस पर हमला हुआ है, वो बुलेटप्रूफ नहीं थी। ज्यादातर पुलिस कर्मियों के पास शील्ड और लाठियां थी। बहुत कम पुलिसवालों के पास ही हथियार थे। आतंकियों ने बस को रोकने के लिए टायर पर फायरिंग की। इसके बाद बस पर 2 तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा पुलिस और सेना को निशाना बनाने की घटनाओं में तेजी आयी है।

गोली लगने के बाद खिड़की के पास बैठे पुलिसकर्मी का खून बाहर की तरफ टपकने लगा।
गोली लगने के बाद खिड़की के पास बैठे पुलिसकर्मी का खून बाहर की तरफ टपकने लगा।
आतंकी हमले के बाद घटनास्थल पर तैनात सिक्योरिटी फोर्स के जवान। तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
आतंकी हमले के बाद घटनास्थल पर तैनात सिक्योरिटी फोर्स के जवान। तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
हमले के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आने-जाने वाले हर व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है।
हमले के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आने-जाने वाले हर व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here