भारतीय टीम नए रंग में आएगी नजर:टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नई जर्सी लॉन्च

 India's New Jersey Launch Ahead Of T20 World Cup 2021 See Picनई दिल्ली- टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर BCCI ने बड़ी घोषणा की है। इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च हो गई है। भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। अभी टीम इंडिया की टी-20 जर्सी नेवी ब्लू रंग की है। इसी तरह की जर्सी 1992 विश्व कप में टीम इंडिया ने पहनी थी। नई जर्सी भी नेवी ब्लू रंग की है। ये भी कुछ-कुछ 1992 वर्ल्ड कप की जर्सी की तरह मिलती-जुलती है।

17 अक्टूबर से शुरू होगा टी-20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होना है। क्वालिफाइंग राउंड मिलाकर कुल 45 मैच खेले जाएंगे। इसमें से क्वालिफायर राउंड में 12 मैच और सुपर-12 राउंड में 30 मैच खेले जाएंगे।

इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। 24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच से पहले जर्सी को लेकर विवाद भी हो गया है। पाकिस्तान टीम ने अपनी जर्सी पर ‘ICC मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप इंडिया’ लिखवाने की बजाय ‘ICC मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप UAE’ लिखवाया है। भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में पाकिस्तान को अपनी जर्सी पर भारत लिखवाना चाहिए था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here