अब पूरी की पूरी ट्रेन लेजा सकेंगे शादी के बारात में और कहि भी ट्रिप पर रेल्वे की नई सुविधा, जानिए बुकिंग का आसान तरीका और नियम

नई दिल्ली: Indian railways: अगर आपको शादी के लिए या किसी खास आयोजन के लिए ट्रेन का पूरा कोच या पूरी स्पेशल ट्रेन बुक कराना चाहते हैं तो अब आप आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको आईआरसीटीसी से सीधा संपर्क करना होगा. हर वर्ष विभिन्न गाड़ियों में 100 से अधिक कोच बुक कराए जाते हैं.

आपको बता दें कि इसके लिए निर्धारित किराए से 35 से 40 फीसदी अधिक का भुगतान करना पड़ता है. इतना ही नहीं, इसके लिए एक निश्चित सुरक्षा निधि रेलवे के खाते में जमा भी करानी होती है, जो बाद में आपको वापस मिल जाती है.

आईआरसीटीसी की तरफ से ली जाने वाले रकम में (अतिरिक्त शुल्क में ) सर्विस टैक्स से लेकर जीएसटी व अन्य टैक्स शामिल किए गए हैं. अब कोच या ट्रेन बुक करना बेहद आसान हो गया है. साथ ही, अगर प्रोग्राम कैंसिल होता है तो भुगतान निर्धारित टैक्स काटकर वापस कर दिया जाता है.

ये दस्तावेज हैं जरूरी 

– इसके लिए आपको आईडी पासवर्ड बनाना होगा.
– जिसके लिए वेरीफिकेशन भी जरूरी है.
– इसके लिए पैन नंबर भी अनिवार्य है.
– ये सारी जानकारी दर्ज होते ही आपके मोबाइल में ओटीपी आएगा जिसके जरिए यह वेरीफिकेशन होता है.
– ओटीपी नंबर डालते ही अग्रिम प्रक्रिया के लिए यूजर तैयार हो जाता है.
– इसके अलावा इसमें आधार नंबर भी दर्ज करना होता है.

कौन-कौन से कोच लगा सकते हैं ट्रेन में

इसके लिए ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी (टे-टियर), सेकंड एसी (सेकंड सिटिंग), थर्ड ऐसी (थ्री टियर), एसी चेयरकार, एक्सक्लूसिव चेयरकार, एसए, एचबी, सेकंड क्लास जनरल, पेन्ट्रीकार, नॉन एसी सैलून, एसी सैलून, स्लीपर, एसएलआर, हाई केपिसिटी पार्सल वैन, जनरल व अन्य कोच लगाए जा सकते हैं.

कितने पैसे करने होंगे जमा?

एक कोच के लिए- 50 हजार रुपये
18 डिब्बों की ट्रेन के लिए- 9 लाख रुपये
हॉल्टिंग चार्ज – 07 दिन के बाद 10 हजार रुपये प्रति कोच अतिरिक्त

जान लीजिए नियम और शर्तें 

आपको बता दें कि आप जिस ट्रेन की बुकिंग करेंगे उसमें 18 से 24 कोच होंगे. ट्रेन में तीन एसएलआर कोच जरूरी हैं. अगर आप कम कोच लेते हैं फिर भी आपको सुरक्षा निधि 18 कोच के बराबर ही देना होगा. आपको बता दें कि इसके लिए आपको 1 से 6 महीने पहले बुकिंग करानी पड़ेगी. बुकिंग की डेट के दो दिन पहले आप बुकिंग कैंसिल कर सकते हैं. ट्रेन किसी भी स्टेशन पर  10 मिनट से ज्यादा नहीं रुकेगी. आपको बता दें कि ट्रेन में दो स्लीपर कोच भी अनिवार्य हैं.

ऐसे करा सकते हैं बुक 

– अगर आपको भी पूरी ट्रेन या कोच बुक करानी है तो आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाएं.
– अब एफटीआर सर्विस में जाएं.
– आईडी पासवर्ड के जरिए उसे लॉग इन करें.
– यहां मांगी गई सभी जानकारियों को भरें.
– डेट व अन्य जानकारी भरने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here