Saturday, November 23, 2024
Home राज्य इंडियन बैंक ने लॉन्च की ‘IB SAATHI’ पहल ,जानिए कैसे ले सकते...

इंडियन बैंक ने लॉन्च की ‘IB SAATHI’ पहल ,जानिए कैसे ले सकते हैं इसका लाभ?

क्या है इसका उद्देश्य?

बैंक ने कहा कि इंडियन बैंक की आईबी साथी योजना का उद्देश्य बिजनेस रूट के माध्यम से वित्तीय क्षेत्र में ग्राहकों के लिए एक एकीकृत पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करना है। बैक ‘ग्राहकों को बुनियादी और वैल्यू एडेड दोनों तरह की पेशकशों को शामिल करते हुए सेवाओं की आसानी से डिलीवरी के माध्यम से बेहतर यूजर्स एक्सपीरियंस’ प्रदान करना है।

बैंक तैनात करेगा 5,000 बैंकिंग संवाददाता

अपनी पहुंच का विस्तार करने और पहुंच बढ़ाने के लिए, इंडियन बैंक ने मार्च 2024 तक लगभग 5,000 बैंकिंग संवाददाताओं को तैनात करने की योजना बनाई है।इंडियन बैंक के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बैंक के पास वर्तमान में 10,750 बैंकिंग संवाददाता और 10 कॉर्पोरेट व्यवसाय संवाददाता हैं।बैंक को उम्मीद है कि बैंकिंग संवाददाताओं की संख्या 15,000 और कॉर्पोरेट व्यापार संवाददाताओं की संख्या 15 से अधिक हो जाएगी।

इंडियन बैंक को जानिए

इंडियन बैंक 5 मार्च, 1907 को शुरू हुआ था। इंडियन बैंक का आईपीओ फरवरी 2007 में आया था और 2009 में, भारत सरकार ने इलाहाबाद बैंक के इंडियन बैंक में विलय की घोषणा की थी।

2022 में, इंडियन बैंक का वैश्विक कारोबार 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया, जबकि 2023 में यह 10.95 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। बैंक का वैश्विक कारोबार Q1 FY24 में 11 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। इंडियन बैंक के कारोबार में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो जून’22 में 1009454 करोड़ रुपये से बढ़कर जून’23 में 1100943 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× How can I help you?