आयकर विभाग की बड़ी रेड, गाड़ियों पर नर्मदा परिक्रमा के पोस्टर लगाकर अफसरों की टीम ने दी दबिश

बुरहानपुर- आयकर विभाग की टीम ने अचानक स्कूल, मर्बाल, चाय पत्ती कारोबारियों के साथ कॉलोनाइजर और इंजीनियर के ठिकानों पर छापा मारा है। एक साथ छह से अधिक ठिकानों पर हुई इस कार्रवाई से अन्य कारोबारी भी टेंशन में आ गए। जिन ठिकानों पर ये कार्रवाई चल रही है, वहां पुलिस का भी सख्त पहरा है, किसी भी व्यक्ति को यहां आनेजाने नहीं दिया जा रहा है।

गाड़ियों पर लगे थे नर्मदा परिक्रमा के पोस्टर

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में शुक्रवार अलसुबह आयकर विभाग की टीम ने एक साथ कई बड़े करोबा​रियों के ठिकानों पर छापा मारा है, आईटी की टीम ने अपनी सभी गा​ड़ियों पर नर्मदा परिक्रमा के पोस्टर लगा रखे थे, जिनमें आईटी विभाग के अफसर से लेकर कर्मचारी तक शामिल थे, ये गाड़ियां अचानक से बुरहानपुर में स्थित राणा मार्बल, मैक्रो विजन स्कूल, कॉलोनाइजर, इंजीनियर और चाय पत्ती के व्यापारियों के ठिकानों पर पहुंची और तुंरत दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी।

आयकर विभाग की टीम को बड़ी टैक्स चोरी की खबर मिलने पर दबिश दी है। अचानक करीब पांच से छह कारोबारियों के यहां आईटी की रेड पड़ने से न सिर्फ बुरहानपुर बल्कि प्रदेश भर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।सुबह पहुंची आईटी की टीम ने कारोबारियों के ठिकानों पर मौजूद लोगों को वहीं घेर लिया, किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया और अपनी जांच शुरू कर दी।

सुबह 4 बजे पहुंची थी कई टीम

आयकर विभाग की टीम कई ग्रुपों में अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर शुक्रवार अलसुबह करीब 4 बजे पहुंच गई थी, इन सभी गाड़ियों पर नर्मदा परिक्रमा के पोस्टर लगे हुए थे, जिससे किसी को भी ये शक नहीं हुआ कि इतनी अधिक संख्या में ये अफसर कहां जा रहे हैं, इस मामले में फिलहाल कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है, अफसर दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं और पुलिस बल किसी को भी इन ठिकानों से बाहर या किसी को अंदर नहीं जाने दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here