6 दिनों में बंद पड़ी इलेक्ट्रिक बाइक, पीड़ित ग्राहक ने गधे से खिचवाई इलेक्ट्रिक बाइक पढ़े क्या है पूरा मामला

ऑनलाइन बेचीं जा रही इ बाइको से सावधान

परली (बीड) : परली के ग्राहक सचिन गित्ते द्वारा खरीदी गई इलेक्ट्रिक बाइक महज छह दिनों में बंद हो गई. कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर पीड़ित ग्राहक गित्ते ने अपने इ बाइक को गधे से बांधकर परली में सड़क से खींचकर विरोध किया। परली के एक व्यापारी सचिन गित्ते ने 16 सितंबर 2021 को 20,000 रुपये से कंपनी में ऑनलाइन बुक की। शेष 65,000 रुपये 21 जनवरी 2022 को चुकाने के बाद 24 मार्च को इ बाइक गित्ते को सौंप दि गई.

और महज छह दिन बाद ही बाइक रुक गई। इसलिए गित्ते ने कंपनी से संपर्क किया। कंपनी के टेक्नीशियन के आने के बाद भी बाइक स्टार्ट नहीं हुई। जबकि कंपनी द्वारा हजारों वाहन बेचे जा रहे हैं, तालुका, जिला और संभागीय स्तरों पर कोई डीलर या शोरूम नहीं हैं। रविवार 24 अप्रैल को कंपनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने से व्यथित सचिन गित्ते ने बंद बाइक को गधे से खींचवाया. गधे की पीठ पर कंपनी का विरोध बोर्ड लगा हुआ था। फर्जी कंपनियों से रहें सावधान, न खरीदें ये बाइक्स

वही पिछले कुछ दिनों से इ बाइक में आग लगने की काफी घटनाये सामने आ रही है इस लिए अब ग्राहक भी सोच रखे इ बाइक में लेना या नही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here