मौसम अलर्ट : महाराष्ट्र के लिए अगले 12 घंटे महत्वपूर्ण, मौसम विभाग ने दी कई इलाकों में बरसात की चेतावनी

मुंबई- आज (21 मार्च, सोमवार) महाराष्ट्र में एक बार फिर मौसम में तेज बदलाव (Weather Alert) दिखाई दे रहा है, बंगाल की खाड़ी में कम दाब का क्षेत्र तैयार होने की वजह से अंदमान-निकोबार में चक्रवातीय तूफान आने की आशंका है. इसका असर महाराष्ट्र में भी पड़ने वाला है. महाराष्ट्र के कई इलाकों में मौसम विभाग (IMD) ने मूसलाधार बरसात (Rain in Maharashtra) होने का अनुमान जताया है. मुंबई, पुणे, कोंकण समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में बेमौसम बरसात होने की आशंका है.

       अगले 12 घंटे महाराष्ट्र के लिए बेहद अहम बताए जा रहे हैं. फिलहाल महाराष्ट्र के कई इलाकों में तापमान गिर गया है. राज्य में जगह-जगह आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. हालांकि मध्य महाराष्ट्र और मराठवाडा में मौसम सूखा ही रहने का अनुमान है. विदर्भ के कुछ इलाकों में बढ़ी हुई गर्मी कायम रहेगी.

कुछ दिनों पहले मौसम विभाग ने  विदर्भ रीजन समेत कई जिलों में हीट वेव चलने का अनुमान जताया था. लेकिन पिछले दो दिनों से तापमान में अचानक गिरावट आई है. रविवार को भी राज्य के कई इलाकों में आसमान में काले बादल छाए रहे. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई. औरंगाबाद, मराठवाड़ा में पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिर गया. आज भी कई जगहों पर मूसलाधार बरसात होने का अनुमान है. मुंबई के कोलाबा और सांताक्रूज इलाके, नासिक, कोल्हापुर, परभणी और पुणे जिलों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. ऐसे में अगले कुछ घंटों में बरसात होने का अनुमान है.

अगले दो दिनों तक बरसात का मौसम, कोंकण-गोवा में रहेगा कायम

पुणे के मौसम विभाग ने कोंकण और पड़ोसी राज्य गोवा के कुछ इलाकों में 22 और 23 मार्च को बरसात होने का अनुमान जताया है. बाकी जगहों में मौसम सूखा रहेगा. शनिवार के मुकाबले  रविवार को मध्य महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 2.6, महाबलेश्वर में 2.3, नासिक में 3.7, सातारा में 3.5, सांगली में 2.3 डिग्री तापमान गिरा. बाकी जगहों में तापमान बढ़ा हुआ है. रविवार को विदर्भ के अकोला में तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. विदर्भ के बाकी हिस्सों में रविवार को शनिवार के मुकाबले तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here