कोरोना के रिकॉर्ड मामले बीते हफ्ते 2 करोड़ से ज्यादा नए केस 50 हजार लोगों की मृत्यु

जिनेवा: कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैलने की रफ्तार टॉप गियर में है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि दुनियाभर में गत सप्ताह कोरोना संक्रमण के 2.1 करोड़ से ज्यादा नए मामले सामने आए, जो महामारी की शुरुआत के बाद से साप्ताहिक स्तर पर सबसे ज्यादा हैं. WHO ने इस बात पर भी जोर दिया है कि कोरोन के डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा मारक क्षमता और प्रजनन दर होने के कारण ओमिक्रॉन (Omicron) धीरे-धीरे सार्स-सीओवी-2 वायरस का प्रमुख वेरिएंट बनता जा रहा है.

50 हजार लोगों की हुई मौत

WHO की ओर से मंगलवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, बीते हफ्ते यानी 17 से 23 जनवरी के बीच वैश्विक स्तर पर कोरोना के नए मामलों में पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 2.1 करोड़ से ज्यादा नए मरीज मिले. वहीं, संक्रमण से 50 हजार से अधिक लोगों की जान भी गई. बीते हफ्ते सर्वाधिक नए मामले अमेरिका (42,15,852), फ्रांस (24,43,821), भारत (21,15,100), इटली (12,31,741) और ब्राजील (8,24,579) में दर्ज किए गए.

यहां गईं सबसे ज्यादा जानें

इस अवधि में मौतों की बात करें तो संक्रमण से सबसे ज्यादा जानें अमेरिका (10,795), रूस (4,792), भारत (3,343), इटली (2440) और ब्रिटेन (1888) में गईं. WHO ने कहा कि ओमिक्रॉन के यात्रा संबंधी मामले सामने आने के बाद कई देशों में इस वेरिएंट का सामुदायिक प्रसार होने लगा है. हालांकि, जिन देशों में बीते वर्ष नवंबर-दिसंबर में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़े थे, वहां इनमें या तो कमी आ चुकी है या फिर कमी दिखनी शुरू हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here