महाराष्ट्र की जनता को हाई वोल्ट का झटका लोडशेडिंग हुई शुरू

राज्य में बिजली उत्पादन के लिए दो दिन का कोयला बचा – ऊर्जा मंत्री राऊत

बिजली की दरों में हो सकती है प्रति यूनिट 10 से 20 पैसे की बढ़ोतरी

मुंबई /अकोला- मौसम गर्म होने के साथ ही प्रदेश में बिजली की कटौती शुरू हो गई है। यही नहीं आने वाले दिनों में बिजली महंगी भी हो सकती है। राज्य के ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत ने इसे स्वीकार करते हुए कहा है कि राज्य में कम से कम बिजली कटोती (लोडशेडिंग) करने की कोशिश की जाएगी। जिन इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। उन परिसर के नागरिको को इस जानकारी और टाइम टेबल भी दिया जायेगा।

सोमवार को औरंगाबाद में ऊर्जा मंत्री राज ने कहा कि राज्य में फिलहाल प्रतिदिन 29 हजार मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। खुले बाजार में भी बिजली उपलब्ध नहीं है। कोरोना की स्थिति नियंत्रण में होने पर व्यापार और उद्योग शुरू होने से बिजली की खपत बढ़ गई है। यदि ग्राहकों ने बकाया बिजली बिल का भुगतान किया हो ता तो बाजार से बिजली खरीदने में आसानी होती। अब यदि ग्राहकों ने बकाया बिल नहीं भरा तो राज्य में बिजली संकट कभी भी पैदा हो सकता है।

देश में दूसरी बार कोयले की कमी का संकट आया है। इससे कोयले की उपलब्धता कम हो गई है। कोयले के लिए केंद्र सरकार पैसे मागती है। यदि राज्य सरकार ने समय पर भुगतान नहीं किया तो ब्याज लगाया जाता है। राऊत ने कहा कि कोयला उपलब्ध नहीं होने से बिजली की दरों में प्रति यूनिट 10 से 20 पैसे बढ़ने की संभावना है। दर वृद्धि के बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

3000 से 4000 मेगावाट बिजली की कमी

दूसरी ओर महावितरण ने कहा कि राज्य में बिजली कटौती टालने का प्रयास शुरू है लेकिन कोयले की कमी से पर्याप्त बिजली का उत्पादन नहीं हो पा रहा है। इससे लगभग 3000 से 4000 मेगावाट बिजली की कमी हो रही है । इस कारण शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती करनी पड़ रही है। महावितरण ने बयान में कहा कि राज्य सरकार ने गुजरात पॉवर लिमिटेड (सीजीएल) से 760 मेगाली खरीदने के लिए मंजूरी दी है। इससे राज्य को 415 मेगावाट बिजली सोमवार मध्यरात से उपलब्ध हो रही है। कोयना जलविद्युत परियोजना में फिलहाल 1800 मेगा बिजली का उत्पादन शुरू है। इससे फिलहाल राहत मिल रही है। लेकिन पानी की कमी के कारण कोयना परियोजना पर ज्यादा दिनों तक निर्भर नही रहा जा सकता

जानकारी के मुताबिक, मुंबई और पुणे के कुछ हिस्सों में दिन में आठ घंटे और कुछ हिस्सों में रात में आठ घंटे बिजली मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here