द कश्मीर फाइल्स’ ने रचा इतिहास 2 दिनमे स्क्रिन की संख्या 600 से बढ़ाकर 2000 कर दी वही पुलिसकर्मियों को फिल्म देखने स्पेशल छुट्टी दी जारही

 अब तक कई राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी है फिल्म

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ नए रिकॉर्ड्स और इतिहास बना रही है। संभवतः बॉलीवुड की ये पहली फिल्म है जिसके बिजनेस में 3 दिन में 325% का उछाल देखने को मिला है। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 3.5 करोड़ के आसपास था, जो दूसरे दिन 8.5 करोड़ और तीसरे दिन 15.10 करोड़ पर पहुंच गया।

पहले दिन फिल्म को पूरे देश में महज 600 स्क्रिन ही मिली थीं। लेकिन, रविवार तक फिल्म के लिए दर्शकों के जुनून को देखते हुए स्क्रीन संख्या 600 से बढ़ाकर 2000 कर दी गईं और यह पहला पहली बार है जब कसी फिल्म के लिए अन्य फिल्मे थेटरो से हटा दी गई है. यह आज के जागरूक भारतीयों की वजह से हो पाया देश का हर हिन्दू इस फिल्म को देखने जा रहा है। हर शहर में फिल्म के शो भी 2 से 4 किए गए।

फिल्म से अनुपम खेर के एक सीन का फोटो।
फिल्म से अनुपम खेर के एक सीन का फोटो।

कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां करती कहानी
विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है। इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दर्शकों, क्रिटिक्स, अक्षय कुमार, कंगना रनोट समेत कई सेलेब्स ने जमकर तारीफ की है। फिल्म देखकर हर थेटर से दर्शकों के रोते निकलते देखे जा रहा है, टिकट खिड़की पर भीड़ लग रही है कही कही तो अब टिकट ही नही मिल रही । सोशल मीडिया पर फिल्म की जबरदस्त तारीफें हो रही हैं, जिसे लेकर लोगों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ रही है।

https://azabgazab.com/wp-content/uploads/2022/03/PM-Modi-praises-The-Kashmir-Files.jpg

इन राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी है फिल्म
‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखने वाले दर्शकों ने इस फिल्म के लिए भावुक होकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म के अच्छे रिस्पॉन्स के बाद एक तरफ फिल्म की स्क्रीन को बढ़ाया गया है, तो दूसरी तरफ एक-एक करके अब राज्य सरकार भी अपने प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर रही है। अब तक ये फिल्म मध्यप्रदेश के अलावा, कर्नाटक, हरियाणा और गुजरात में टैक्स फ्री हो चुकी है। वहीं, अब इस फिल्म को देखने के लिए मध्यप्रदेश राज्य के पुलिसकर्मियों को एक सुविधा दी गई है। पुलिसकर्मियों को इस फिल्म के लिए स्पेशल छुट्टी मिलेगी, जो सभी के लिए एक गुड न्यूज है।

फिल्म को मिल रही सराहना पर अनुपम खेर का रिएक्शन
वहीं फिल्म और इसकी टीम को हर तरफ से मिल रही सराहना पर अनुपम खेर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “जब एयरपोर्ट पर आपको 12-15 लोग बोलें-‘आपकी ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी। सॉरी, हमें पता ही नहीं था कि कश्मीरी पंडितों के साथ ये सब हुआ था।’ और फिर सिक्योरिटी ऑफिसर कहे-खेर साहब! आपकी फिल्म ने दहला दिया!’ तो इसका मतलब है हमारी फिल्म लोगों के दिलों तक जा रही है। झकझोर रही है! जय हो।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here