चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ की वजह से आज और कल महाराष्ट्र और विदर्भ में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, इन 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी

Maharashtra-Rainमुंबई- चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ (Gulab Cyclone) का असर महाराष्ट्र में भी दिखाई देने लगा है. विदर्भ, मराठवाडा सहित 11 जिलों में मूसलाधार से अति मूसलाधार बरसात होने का अनुमान है. सुबह से महाराष्ट्र के कई इलाकों में बरसात का माहौल बना हुआ है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. आज और कल (27-28 सितंबर) महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, धुले, जलगांव, नासिक, पुणे, सातारा, औरंगाबाद, लातूर, नांदेड़, हिंगोली, यवतमाल, गढ़चिरोली, चंद्रपुर आदि जिलों में ज़ोरदार बरसात होगी. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है.

बंगाल की खाड़ी में तैयार हुआ कम दाब का क्षेत्र शनिवार शाम को चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ में बदल गया. पाकिस्तान ने इस चक्रवात का नामकरण ‘गुलाब’ कहकर किया. यह तूफान कल रात (26 सितंबर) ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के कलिंगपट्टनम से टकराया. चक्रवाती तूफान गुलाब से पूर्वी समुद्रतटीय किनारों में काफी तबाही होने की बात कही जा रही है. इस तूफान का सीधा असर महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में भी होने की जानकारी मिल रही है. विदर्भ से कोंकण तक सभी जगहों में मूसलाधार बरसात होने की चेतावनी जारी की गई है.

महाराष्ट्र में आज (27 सितंबर) 11 जिलों  में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में पुणे , नासिक, सातारा, रायगढ़, रत्नागिरि, लातूर, परभणी, हिंगोली, नांदेड़, यवतमाल, गढ़चिरोली शामिल हैं.  इन जिलों में आज मूसलाधार से अति मूसलाधार बरसात होगी.

मंगलवार (28 सितंबर) को ठाणे, पालघर, रायगढ़, धुले, जलगांव जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां मूसलाधार बरसात होने के साथ-साथ बादलों की गड़गड़ाहट और बिजलियों की कड़कड़ाहट भी सुनाई देंगी. तेज़ हवाएं भी चलेंगी.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के सच होने की संभावनाएं कितनी?

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान गुलाब का असर रविवार शाम 6 बजे से होने की जानकारी दी गई थी. इस वजह से महाराष्ट्र में भी बरसात का माहौल छाया हुआ था. लेकिन शाम को ज़्यादा बरसात हुई नहीं. मुंबई में दिन भर बादल छाए रहे. लेकिन जोरदार बारिश की संभावनाएं जो थीं, वो संभावनाएं ही बन कर रह गईं. लेकिन अब भारतीय मौसम विभाग ने दो दिनों तक अत्यधिक बरसात होने का अनुमान जताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here