अब 25 रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल: इस राज्य की सरकार का गरीब व मध्यम वर्ग को नए साल का उपहार

रांची-झारखंड में अपने दो साल पूरे होने पर राज्य सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग को सस्ते पेट्रोल का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को राज्य के गरीब, मजदूर और मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों को 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता पेट्रोल दिए जाने की घोषणा कर दी है.

हालांकि उन्होंने फिलहाल यह नहीं बताया कि सस्ते पेट्रोल के वितरण की क्या व्यवस्था, लाभार्थी कैसे तय होंगे? लेकिन CM सोरेन ने यह बताया कि सरकार को इस योजना के लिए अलग से किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं लेना होगा। अपने नए संसाधन से सरकार राजस्व बढ़ाने में जुटी हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संसाधन जैसे-जैसे बढ़ेंगे राज्य के अन्य लोगों को भी पेट्रोल के दाम में राहत दी जाएगी।

स्टूडेंट्स के लिए भी क्रेडिट कार्ड की सुविधा
झारखंड में गठबंधन सरकार के दो साल पूरा होने पर मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सोरेन ने स्टूडेंट्स को भी लुभाने वाली घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार बहुत जल्द स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (SCC) भी लाने जा रही है। इसके माध्यम से मेधावी छात्रों को मदद की जाएगी।

उन्होंने बताया कि राज्य के SC-ST बच्चों समेत अन्य बच्चों को लोन लेने में परेशानी होती है। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उस समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी तो सरकार लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के मुद्दे पर भी सरकार गंभीर है। सरकार जल्द इस संबंध में भी निर्णय लेगी।

75 रुपए प्रति लीटर तक मिल सकता है पेट्रोल
अभी झारखंड में पेट्रोल 98.52 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। लेकिन CM हेमंत सोरेन की घोषणा के बाद यदि इसमें 25 रुपए कम किए जाएं तो पेट्रोल के दाम 75.52 रुपए प्रति लीटर रह जाते हैं।

हालांकि वैट और अन्य टैक्स में छूट के आधार पर सही मायने में तय होगा कि यह छूट 25 रुपए ही होगी या इससे ज्यादा की रहेगी। एक्सपर्टस का कहना है कि सही दामों की जानकारी सरकार की तरफ से इस योजना को लागू करने की कार्यप्रणाली घोषित करने के बाद ही मिल पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here