Wednesday, July 24, 2024
Home ट्रेवल & सांस्कृतिक सरकार ने लॉन्च की नई ऐप, यहां जानें डिटेल

सरकार ने लॉन्च की नई ऐप, यहां जानें डिटेल

नई दिल्ली- अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन में कुछ ही दिन बचे है और लोगों में इसका उत्साह देखते ही बन रहा है। ऐसे में सरकार ने इस आयोजन में चार चांद लगाने के प्रयास में है और एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप अपने लिए होटल बुक कर सकते हैं और आरती के लिए पास भी पा सकते हैं।अयोध्या प्रशासन ने राम मंदिर में आने टूरिस्ट के लिए एक डेडिकेटेड ‘होली अयोध्या’ लॉन्च किया है। इसमें अयोध्या की 500 इमारतों को ‘होमस्टे’ के रूप में लिस्ट किया है, जिसको आप ऐप के माध्यम से बुक कर सकते हैं।

 ‘होली अयोध्या’  ऐप

  • अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADM) ने इस ऐप को बनाया है, जो पर्यटकों को अयोध्या में किफायती होमस्टे बुक करने में मदद करेगी।
  • अभी फिलहाल इस ऐप को केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।
  • अगर आप ऐप को देखेंगे तो इसका इंटरफेस किसी भी सामान्य होटल बुकिंग ऐप के समान ही है लेकिन होटल लिस्टिंग केवल अयोध्या के लिए ही है।
  • इस ऐप में मिलने वाले कमरे का किराया औसतन 1000 रुपये से शुरू होता है। इस ऐप में अयोध्या शहर की 500 इमारतों को होमस्टे के तहत रजिस्टर किया गया है और इसमें 2200 कमरों की सुविधा है।

 

कैसे करें रूम बुक

  • अगर आप इस ऐप के जरिए रूम बुक करना चाहते हैं तो आपके पास एक वैलिड नंबर होना चाहिए।
  • बुकिंग के कंफर्म करने के लिए आपको पहले ही पेमेंट करना होगा।
  • अगर आप कैंसिलेशन और रिफंड चाहते हैं तो आपको चेक इन के 24 घंटे पहले बुकिंग कैंसिल करनी होगी।
  • अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा। बता दें कि ज्यादातर होमस्टे में चेक-इन का समय दोपहर 2 बजे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× How can I help you?