देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 631 अरब डॉलर पर आया

 

Foreign Exchange Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार चार मार्च को खत्म हफ्ते में 39.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 631.92 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ये जानकारी दी है और इससे पूर्व 25 फरवरी को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 1.425 अरब डॉलर घटकर 631.527 अरब डॉलर रह गया था.

सितंबर में विदेशी मुद्रा भंडार था ऑलटाइम हाई पर
इससे पहले तीन सितंबर, 2021 को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 642.453 अरब डॉलर के सर्वकालिक स्तर पर जा पहुंचा था. आरबीआई के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) के बढ़ने की वजह से हुई जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. आंकड़ों के अनुसार 18 फरवरी को खत्म हफ्ते में एफसीए 63.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 565.466 अरब डॉलर हो गया.

गोल्ड रिजर्व या सोने के भंडार में आई गिरावट
डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्रा के मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है. इसी आलोच्य हफ्ते में स्वर्ण भंडार यानी देश का गोल्ड रिजर्व 14.7 करोड़ डॉलर घटकर 42.32 अरब डॉलर रह गया.

IMF के पास जमा SDR में भी दिखी गिरावट
समीक्षाधीन हफ्ते में, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 5.9 करोड़ डॉलर घटकर 18.981 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 3.4 करोड़ डॉलर घटकर 5.153 अरब डॉलर रह गया

देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ रहा
देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ रहा है और इस हफ्ते शेयर बाजार में आई गिरावट का असर हालांकि इसपर देखा जा रहा है लेकिन फिर भी बढ़त संतोषजनक है. विदेशी निवेशकों का निवेश भारत में बढ़ रहा है और इसका असर फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व पर देखा जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here