नई दिल्ली – बुलेट ट्रैन मुंबई- अहमदाबाद मार्ग के बीच बनने वाला सूरत पहला स्टेशन होगा, जो देश की पहली बुलेट ट्रेन (Bullet Train) के लिए निर्धारित है. बुधवार को इस बारे में एक अधिकारी ने सूचित किया. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के एक अधिकारी ने कहा, ‘चार स्टेशनों (वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच) पर काम तेज हो गया है और वे दिसंबर 2024 तक तैयार हो जाएंगे.
किन रूट्स से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन
मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन 2017 में किया गया था. शुरुआत में, परियोजना पर काम 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य था. भूमि अधिग्रहण के मुद्दों और कोविड के कारण निर्माण में देरी ने परियोजना की प्रगति को प्रभावित किया. 508 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में मुंबई में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद और साबरमती में स्टेशन होंगे
रेल मंत्री ने सवाल का दिया कुछ ऐसा जवाब
प्रोजेक्ट भूमि अधिग्रहण की लड़ाई में फंस गई है. हालांकि मंत्रालय ने कहा कि वह इस मामले पर काम कर रहा है. सांसद डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे और डॉ सुजय राधाकृष्ण विखे पाटिल को जवाब देते हुए, मंत्री वैष्णव ने बुधवार को बताया, ‘परियोजना के लिए गुजरात में 98.62% भूमि (954.28 हेक्टेयर में से 941.13 हेक्टेयर) का अधिग्रहण किया गया है. दादरा व नगर हवेली केंद्र शासित प्रदेश में, पूर्ण अधिग्रहण (7.90 हेक्टेयर) और महाराष्ट्र में 56.39% भूमि (433.82 हेक्टेयर में से 244.63 हेक्टेयर) का अधिग्रहण किया गया है. इसमें 925 हेक्टेयर निजी भूमि शामिल है.