महाराष्ट्र में फिर पांव पसार रहा कोरोना वायरस, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस हुए कोरोना पाजिटिव

मुंबई- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस को कोरोना हो गया है। फडणवीस ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। बता दें कि फडणवीस पहले भी अक्टूबर 2020 में वायरस की चपेट में आ गए थे।

पूर्व सीएम ने कहा कि उन्हें डाक्टर की सलाह के अनुसार दवा और उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने साथ ही कहा कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे भी कोविड टेस्ट करा लें। सब ख्याल रखें

कुछ दिन पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी कोरोना संक्रमित पाए गये है और आज कई बड़े अभिनेता भी कोरोना पोजिटिव पाए जाने की जानकरी सामने आई है अब सवाल यह है की क्या महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा तेजी से मंडराने लगा है। राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है नए मामले रोज सामने आ रहे है , गत 24 फरवरी के बाद एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here