भुसावल- खंडवा मार्ग पर चल रहे कार्य के चलते कुछ ट्रेने हुई रद्द और कुछ के मार्ग में हुआ परिवर्तन,यहाँ देखे लिस्ट

मध्य रेलवे– भुसावल मंडल के खंडवा – भुसावल खंड में (एन आय) कार्य का प्रावधान किया गया है,
जिसमें खंडवा के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पैसेंजर ट्रेनों के डीलिंग के लिए अप गुड लाइन के आइसोलेशन का प्रावधान और अप और डाउन माल लाइन पर ट्रैक सर्किट का प्रावधान है,जिसमें (एन आई) कार्य दिनांक 08.01.2023 को 09.50 बजे से 09.01.2023 को 21.50 बजे तक संचालित किया जाएगा,ट्रेन संचालन पर प्रभाव इस प्रकार होगा:

रद्द की गई ट्रेनें

1) ट्रेन संख्या -11115 – भुसावल – इटारसी एक्सप्रेस जेसीओ दिनांक -07.01.2023 और 08.01.2023 रद्द कर दी गई है
2)ट्रेन संख्या -11116 – इटारसी – भुसावल एक्सप्रेस जेसीओ दिनांक 08.01.2023 और 09.01.2023 कर दी गई है
3)ट्रेन संख्या -11127 – भुसावल – कटनी एक्सप्रेस जेसीओ दिनांक -07.012023 और 08.01.2023 रद्द कर दी गई है
4) ट्रेन संख्या -11128 – कटनी – भुसावल एक्सप्रेस जेसीओ दिनांक -08.012023 और 09.01.2023 रद्द कर दी गई है
5) ट्रेन संख्या – 05689/05686 – खंडवा – बीर- खंडवा जेसीओ दिनांक -08.012023 और 09.01.2023 रद्द कर दी गई है
6) ट्रेन संख्या – 05685/05692 – खंडवा – बीर- खंडवा जेसीओ दिनांक -08.012023 और 09.01.2023 रद्द कर दी गई है
7) ट्रेन संख्या – 05691/05690 – खंडवा – बीर- खंडवा जेसीओ दिनांक -08.012023 और 09.01.2023 रद्द कर दी गई है

सभी न्यूज़ और महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रहने तुरंत निचे लिंक पर क्लिक कर दिव्य हिन्दी News एप डाऊनलोड करे  – यहाँ क्लिक करे – Divya Hindi NEWS एप

गाडी के मार्ग मे बदल

1) ट्रेन संख्या -19045-सूरत – छपरा- एक्सप्रेस जेसीओ-09.01.2023 को – रतलाम – नागदा – भोपाल के रास्ते जायेगी
2) ट्रेन संख्या -19046- छपरा -सूरत – एक्सप्रेस जेसीओ-08.01.2023 को – भोपाल – नागदा – रतलाम के रास्ते जायेगी
3) ट्रेन संख्या -12752- जम्मू तवी – नांदेड – एक्सप्रेस जेसीओ-08.01.2023 को – इटारसी-जुझारपुर- -बडनेरा- नरखेर-अकोला के रास्ते जायेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here