अमरावती- मुंबई एक्सप्रेस सहित अकोला से होकर चलने वाली ये 14 ट्रेनें 30 और 31 को रद्द मुर्तिजापुर रेलवे स्टेशन नई लूप लाइन निर्माण कार्य के चलते लिया गया निर्णय..


अकोला : मुर्तिजापुर स्टेशन पर लगभग 100 डिब्बो की मालगाड़ियों को समायोजित करने के लिए पर्याप्त नई लंबी लूप लाइन बनाने की योजना ३० और ३१ ऑगस्ट को बनाई गई है ताकि इतनी लंबी दूरी की मालगाड़ियों को चलाने पर लंबी दूरी की मालगाड़ियों की तुलना में मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को प्राथमिकता दी जा सके।

यदि आप इस महीने के आखरी सप्ताह में किसी यात्रा का नियोजन करने जा रहे हैं तो यह खबर आप के लिए महत्वपूर्ण है आगामी 30 और 31 अगस्त को अकोला से होकर चलने वाली कुल 14 ट्रेनों को अस्थायी रूप से खंडित किया गया है. मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल कार्यालय के मिली जानकारीअनुसार  भुसावल रेल मंडल अंतर्गत आने वाले अकोला जिले के मुर्तिजापुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार, 30 अगस्त की शाम 6 बजे से लेकर गुरुवार, 31 अगस्त की दोपहर 2 बजे तक रेलवे पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. इसलिए, इस अवधि के दौरान अप और डाउन लाइन पर चलने वाली 14 यात्री ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

रद्द की गई गाड़ियाँ :-

भुसावल से नागपुर, डाउन मार्ग की गाड़ियाँ :

17641 काचेगुड़ा नरखेड़ इंटरसिटी एक्सप्रेस JCO दिनांक 30 अगस्त

01127 लोकमान्य तिलक टर्मिनस बल्हारशाह साप्ताहिक विशेष JCO दिनांक 29 अगस्त

11121 भुसावल वर्धा एक्सप्रेस JCO दिनांक 30 अगस्त

22117 पुणे अमरावती वातानुकूल साप्ताहिक एक्सप्रेस JCO दिनांक 30 अगस्त

01365 भुसावल बड़नेरा मेमू एक्सप्रेस JCO दिनांक 31 अगस्त

12111 मुम्बई अमरावती अम्बा एक्सप्रेस JCO दिनांक 30 अगस्त

12135 पुणे नागपुर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस JCO दिनांक 31 अगस्त

नागपुर से भुसावल अप मार्ग की गाड़ियाँ :

17642 नरखेड़ काचेगुड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस JCO दिनांक 31 अगस्त

01128 बल्हारशाह लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष JCO दिनांक 30 अगस्त

11122 वर्धा भुसावल एक्सप्रेस JCO दिनांक 31 अगस्त

22118 अमरावती पुणे वातानुकूल साप्ताहिक एक्सप्रेस JCO दिनांक 31 अगस्त

01366 बड़नेरा भुसावल मेमू एक्सप्रेस JCO दिनांक 31 अगस्त

12112 अमरावती मुम्बई अम्बा एक्सप्रेस JCO दिनांक 30 अगस्त

12136 नागपुर पुणे त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस JCO दिनांक 30 अगस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here