अकोला– जिलाधिकारी अजीत कुंभार ने गुरुवार को शहर में गणेश विसर्जन जुलूस के लिए सड़क यातायात के संबंध में एक आदेश जारी किया है। जिसमें अकोला शहर में गणेश विसर्जन मिरवणुक मार्ग पर यातायात दिनांक 28 से 29 सितंबर सुबह 6 बजे तक, अकोला-अकोट राज्य मार्ग 28 सितम्बर सुबह 6 बजे से 29 सितम्बर सुबह 12 बजे तक, अकोला-पारस फाटा से बालापुर मार्ग पर 28 सितंबर 2023 को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक, गणेश उत्सव मार्ग से यातायात को सुचारू रखने के लिए मुंबई पुलिस अधिनियम, 1951 की धारा 33 (1) (बी) के तहत प्रदत्त अधिकार के तहत निम्नलिखित मार्ग पर यातायात को डायवर्ट करने के आदेश जारी किए गए हैं।
अकोला शहर के वर्तमान मार्ग डाबकी रोड, पुराना शहर श्रीवास्तव चौक, विट्ठल मंदिर, अलका बैटरी चौक, जयहिंद चौक, कोतवाली चौक, गांधी चौक, अकोला बस स्टेशन तथा डाबकी रोड, पुराना शहर से भीम नगर चौक, दगडीपुल से मामा बेकरी के रास्ते यातायात, एवं वैकल्पिक मार्ग डाबकी रोड पुराना शहर, भंडपुरा चौक, पोला चौक, किला चौक, हरिहरपेठ, वाशिम बाईपास चौक, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 लग्जरी स्टैंड, जेल चौक, अकोला वाटिका से अकोला बसस्टेशन तक, अकोला बस स्टेशन सेगांधी चौक, कोतवाली चौक, जयहिंद चौक, डाबकी रोड के साथ-साथ पोला चौक, हरिहरपेठ.
वैकल्पिक मार्गः अकोला बस स्टेशन, अशोक -वाटिका चौक, जेल चौक, निमवाड़ी पुलिस कॉलोनी फ्रंट लक्जरी बस स्टेशन, वाशिम बाईपास चौक, हरिहर पेठ, किला चौक, भंडपुरा चौक, डाबकी रोड जून शहर बियानी चौक से तिलक रोड होते हुए कोतवाली चौक, लक्जरी बस स्टैंडबव वैकल्पिक मार्गः रेलवे ओवर ब्रिज, रेलवे स्टेशन चौक, अग्रसेन चौक, जेल चौक से फ्लाईओवर, लक्जरी बस स्टेशन होते हुए रेलवे ओवर ब्रिज से अकोट स्टैंड तक आने-जाने वाला यातायात डायवर्ट किया जाएगा।
लक्जरी बस स्टैंड चौक, सरकारी उद्यान, कोतवाली चौक, तिलक रोड के माध्यम से अकोट स्टैंड तक परिवहन.वैकल्पिक मार्गः लक्जरी बस स्टेशन चौक, जेल चौक, फ्लाईओवर के माध्यम से, अग्रसेन चौक, अकोट स्टैंड तक सुभाष चौक से ताजनापेठ से गांधी चौक तक यातायात वैकल्पिक मार्गः सुभाष चौक, दामले चौक से दीपक कृषि केंद्र, अग्रसेन चौक, टावर चौक, अंडरपास से गांधी चौक तक.
अकोला-अकोट राज्य राजमार्ग पर यातायात वर्तमान मार्ग
अकोला से अकोट और अकोट से अकोला वैकल्पिक मार्गः अकोला बस स्टेशन, अशोक वाटिका चौक, जेल चौक, लक्जरी बस स्टैंड, वाशिम बाईपास,शेगांव टी पॉइंट, गायगांव, निंबा फाटा से यातायात देवरी, अकोट और अकोट से अकोला को इसी मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।दर्यापुर से अकोला बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन चौक, अपातपा चौक, मायसंग और दरियापुर से अकोला तक एक ही मार्ग.
वैकल्पिक मार्गः अकोला बस स्टेशन, टॉवर चौक, रेलवे स्टेशन चौक, सातव चौक, न्यू तापड़िया नगर, खरप टी पॉइंट, म्हैसांग, दर्यापुर और साथ ही दर्यापुर से अकोला आने वाले यातायात को इसी मार्ग से मोड़ा जाएगा।
अकोला से पारस फाटा- बालापुर – खामगांव मार्ग पर यातायात
अकोला- पारस फाटा, बालापुर जाने और आने वाला यातायात, वैकल्पिक मार्गः अकोला- पारस फाटा, हाईवे ट्रैप कार्यालय से बालापुर जाने और आने वाला यातायात डायवर्ट किया जाएगा।
वैकल्पिक मार्गः खामगांव पारस फाटा, अकोला (वाशिम बाईपास चौक) से पातुर और पातुर से बालापुर आने-जाने वाला यातायात इस मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। अकोला- पारस फाटा (फ्लाईओवर) हाईवे ट्रैप, खामगांव की ओर वैकल्पिक मार्गः अकोला-पारस फाटा के पास रोशन ढाबा से खामगांव से अकोला मार्ग पर यातायात को तपे हनुमान मंदिर के पास डिवाइडर बारक्वेटिंग पॉइंट पर डायवर्ट करने के आदेश भी जिलाधिकारी ने दिए।