डीमैट अकाउंट खुलवाने से पहले रखें इन 5 बातों का ध्यान, नहीं होगा बाद में कोई नुकसान

नई दिल्ली- शेयर बाजार (Share Market) के निवेशकों के लिए डीमैट अकाउंट बहुत जरूरी होता है। इस अकाउंट के बिना कोई स्टॉक नहीं खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि बिना डीमैट अकाउंट के शेयर बाजार में निवेश नहीं किया जा सकता है।अगर आप भी डीमैट अकाउंट खुलवाने वाले हैं तो हम आपको इस बताएंगे कि अकाउंट ओपन करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर  इन बातों का ध्यान नहीं रखा जाता है तो भविष्य में परेशानी हो सकती है।

भरोसेमंद ब्रोकर

भारत में कई ऐसे भी ब्रोकर होते हैं जो ठग करते हैं। ऐसे में इन ठग से बचने के लिए आपको विश्वसनीयता और नियामक मानकों के पालन करने वाले ब्रोकर से ही मदद लेनी चाहिए।

अकाउंट ओपन चार्ज

डीमैट अकाउंट ओपन करते समय अकाउंट ओपनिंग चार्ज  भी लगता है। इसके अलावा कई कंपनियां अकाउंट की रखरखाव के लिए भी मेंटेनेंस चार्ज  भी लेती है। इस तरह के चार्ज के बारे में आपको पता होना चाहिए। बता दें कि यह सभी चार्ज डायरेक्ट अकाउंट से काटा जाता है।ऐसे में अगर आप पहली बार डीमैट अकाउंट ओपन कर रहे हैं तो आपको ऐसे ब्रोकर की तलाश करनी चाहिए जो कम चार्ज ले और उसकी एएमसी दरें भी किफायती हो।

ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म

वर्तमान में स्टॉक ट्रेडिंग के लिए कई मोबाइल ऐप और वेब इंटरफेस सहित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (Trading Platform) है। कई ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है। इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए आपको एक अच्छे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को सेलेक्ट करना चाहिए।अगर आप लंबे समय तक शेयर मार्केट में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको एक ऐसे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को सेलेक्ट करना चाहिए जिसका इंटरफेस स्ट्रांग और उसे ब्रोकर के कई ऑप्शन मौजूद हो।

रिसर्च

शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपको रिसर्च करना जरूरी है। अगर आप सही तरीके से रिसर्च करते हैं तब रिस्क की संभावना कम हो सकती है। एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि ब्रोकरेज फर्म रिसर्च रिपोर्ट के आधार पर ट्रेडिंग की सलाह देता है।

ब्रोकरेज चार्ज

कई ब्रोकरेज फर्म निवेशकों से चार्ज भी लेती है। ऐसे में आपको कई ब्रोकरेज फर्म के चार्जिस की तुलना करनी चाहिए। इसके अलावा आपको ट्रांजेक्शन चार्ज और बाकी चार्ज की भी तुलना करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here