

NDRF के डॉयरेक्टर जनरल अतुल करवाल ने कहा- जवाद से निपटने के लिए 29 टीमों को जरूरी इलाकों में तैनात किया गया था। इसके अलावा और टीमों को तैयार रखा जा रहा है। आर्मी और नेवी को भी तैयार रहने को कहा गया है। वहीं, प्रभावित होने वाले इलाकों से सभी लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है।
ओडिशा के जिले रेड अलर्ट पर
ओडिशा सरकार ने राज्य के 13 जिलों के DM को निर्देश जारी किया है। इसमें लोगों को तटवर्ती इलाकों से बाहर निकालने और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए लिए तैयार रहने को कहा है। IMD ने ओडिशा के गजपति, गंजम, पुरी और जगतसिंहपुर जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, केंद्रपाड़ा, कटक, खुर्दा, नयागढ़, कंधमाल, रायगडा और कोरापुट जिलों में 4 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की भी संभावना है।.
राज्यों ने क्या की है तैयारी?
चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone JAWAD) का सबसे ज्यादा प्रभाव फ्लाइट्स और रेलवे (Flight and Train Service) पर पड़ेगा। भारतीय रेल ने प्रभावित इलाकों के रुट की करीब 100 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि चक्रवाती तूफान जवाद को लेकर ओडिशा से चलने वाली पुरुषोत्तम, भुवनेश्वर राजधानी समेत कई ट्रेनें रद रहेंगी। कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है।
झारखंड (Cyclone JAWAD Jharkhand) में भी देखने को मिलेगा। संभावित चक्रवाती तूफान जवाद की आशंका को लेकर की ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 3 से 6 दिसंबर तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।



