महाराष्ट्र, गुजरात में चक्रवात का कहर:’गुलाब’ के बाद अब ‘शाहीन’ तूफान ने बढ़ाई चिंता

Cyclone Gulab Rainfall Alert Update Maharashtra Gujarat Odisha Andhra Pradesh Telangana

मुंबई- देश में गुलाब चक्रवाती तूफान के बाद अब शाहीन चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने शाहीन तूफान को लेकर महाराष्ट्र व गुजरात में अलर्ट जारी किया है और मछुआरों के 3 अक्टूबर तक समुद्र से दूर रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि 30 सितंबर तक एक डिप्रेशन में बदल जाएगा और साथ ही 1 अक्टूबर से ‘शाहीन’ नाम का एक नया चक्रवात बन जाएगा। चक्रवाती तूफान गुलाब के कारण पहले ही निम्‍न दबाव का क्षेत्र अभी गुजरात तट, पूर्वोत्तर अरब सागर निर्मित है और अब शाहीन तूफान का खतरा भी बढ़ गया है। 

शाहीन के कारण इन इलाकों में हो सकती है बारिश- मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र और कच्छ आदि में बहुत तेज बारिश हो सकती है। साथ ही झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here