सोने के भाव में बड़ी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

मुंबई- नये साल में सोने-चांदी के रेट में गिरावट दिख रही है। मंगलवार 4 जनवरी को सर्राफा बाजार में सोने का भाव 48000 रुपये के नीचे चला गया। सोना आज 370 रुपये गिरकर 47,963 रुपये पर पहुंच गया। सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,333 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी भी सस्ती होकर 61,462 रुपये प्रति किलो पर खुली। चांदी का रेट कल 62,255 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह चांदी में 793 रुपये की गिरावट देखने को मिली।

क्यों गिर रहा है भाव?

दरअसल, खरमास की वजह से देश में शादियां लगभग थम गई हैं, जिसकी वजह से पहले की तुलना में धातुओं की मांग में कमी आई है। इसका असर सोना-चांदी के भाव पर भी दिख रहा है। वहीं निवेश के लिहाज से देखें, तो कई निवेशकों ने मौजूदा समय में सोने और चांदी में बेहतर विकल्प माना है। विशेषज्ञों के मुताबिक गिरावट के वक्त में खरीद की रणनीति अपनानी चाहिए। ऐसे में सोना-चांदी के वर्तमान रेंज को खरीदारी के लिए काफी फायदेमंद माना जा रहा है।

मेटल 3 जनवरी 2022 के रेट (रुपये/10 ग्राम) 31 दिसंबर 2021 के रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 47963 48333 -370
Gold 995 (23 कैरेट) 47771 48139 -368
Gold 916 (22 कैरेट) 43934 44273 -339
Gold 750 (18 कैरेट) 35972 36250 -278
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28058 28275 -217
Silver 999 61462 रुपये प्रति किलोग्राम 62255 रुपये प्रति किलोग्राम -793

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here