Saturday, July 27, 2024

Commercial LPG Cylinder Price: महीने के पहले ही दिन महंगा हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, 102.50 रुपये बढ़ गई कीमत

 पिछले ही महीने 250 रुपये महंगा होने के बाद इस महीने फिर से कमर्शियल गैस की कीमतें बढ़ी हैं। 1

 हाइलाइट्स
  • पिछले ही महीने 250 रुपये महंगा होने के बाद इस महीने फिर से कमर्शियल गैस की कीमतें बढ़ी हैं
  • 1 मई को 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये का इजाफा हुआ है
  • अभी तक यह गैस सिलेंडर 2253 रुपये में मिल रहा था, जो अब 2355.50 रुपये का हो गया है
  • राहत की बात ये है कि अभी तक रसोई गैस की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है

नई दिल्ली: इस महीने के पहले ही दिन कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price) की कीमतों में तगड़ा इजाफा हुआ है। 1 मई को 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये का इजाफा हुआ है। दिल्ली में अब यह गैस सिलेंडर 2355.50 रुपये का हो गया है, जो अभी तक 2253 रुपये का मिलता था। वहीं 5 किलो का एलपीजी सिलेंडर 655 रुपये में मिल रहा है।

अन्य शहरों में क्या हो गईं नई कीमतें?

इस बढ़ोतरी के बाद अब कोलकाता में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 2454 रुपये का हो गया है, जो पिछले महीने तक 2351.50 रुपये में मिल रहा था। मुंबई में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर 2307.50 रुपये में मिलेगा, जो अभी तक 2205 रुपये में बिक रहा था। चेन्नई में इस सिलेंडर की कीमत अब 2,508.5 रुपये हो गई है, जो पिछले महीने तक 2406 रुपये में बिक रहा था।

पिछले महीने 250 रुपये महंगा हुआ था सिलेंडर

अप्रैल के पहले ही दिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 2253 रुपये का हो गया था। दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर एक मार्च को दिल्ली में 2012 रुपये में रीफिल हो रहा था। 22 मार्च को इसकी कीमत घटकर 2003 रुपये पर आ गई थी। लेकिन 1 अप्रैल को इसमें फिर से बढ़ोतरी कर दी गई और अब एक बार कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हुआ है।

रसोई गैस अभी नहीं हुई महंगी

महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार इसकी कीमत में 22 मार्च 2022 को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो गई। अभी कोलकाता में गैस सिलेंडर 976 रुपये में मिल रहा है। वहीं मुंबई में इसकी कीमत 949.50 रुपये है। इसके अलावा चेन्नई में गैस सिलेंडर 965.50 रुपये का बिक रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

× How can I help you?