नई दिल्ली- दिवाली से पहले पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, केनरा बैंक ने अपनी विभिन्न टेन्योर की बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस इजाफे के बाद केनरा बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा.शेयर बाजारों को भेजी सूचना में केनरा बैंक ने कहा कि उसने विभिन्न टेन्योर के लिए मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है. नई दर 12 नवंबर यानी दिवाली के दिन से लागू होगी.
8.75 फीसदी होगी एक साल की एमसीएलआर
अब एक साल की एमसीएलआर 8.75 फीसदी होगी. अभी यह दर 8.70 फीसदी है. एक दिन, एक महीने, 3 महीने और 6 महीने की एमसीएलआर में भी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की गई.
क्या होती है MCLR
मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट वह न्यूनतम ब्याज दर है जो कोई बैंक लोन के लिए वसूल सकता है. एमसीएलआर से पहले भारत में बैंक ‘बेस रेट’ का उपयोग करते थे. एमसीएलआर को आरबीआई ने 1 अप्रैल 2016 को लागू किया गया था. एमसीएलआर में बदलाव से लोन की ब्याज दर पर असर पड़ता है.
हाल ही में कई बैंकों ने भी बढ़ाई हैं दरें
एचडीएफसी बैंक ने भी दिवाली से पहले ग्राहकों को झटका देते एमसीएलआर को बढ़ा दिया है. बैंक ने एमसीएलआर को 0.05 फीसदी तक तक बढ़ा दिया है. नई दरें 7 नवंबर से लागू हो चुकी है. इससे पहले आईसीआईसीाई बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए एमसीएलआर बढ़ा दिया था. दोनों बैंकों की नई दरें 1 नवंबर 2023 से लागू हो गई है.