रबी सीजन के लिए केंद्र सरकार ने खाद पर जारी कर दी सब्सिडी,किसनो को मिलेगी राहत

नई दिल्ली- केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को तोहफा दिया है. रबी सीजन के लिए कैबिनेट ने खाद पर सब्सिडी जारी कर दी है. कैबिनेट ने बुधवार को रबी सीजन 2023-24 के लिए फॉसफेटिक और पोटै​सिक फर्टिलाइजर सब्सिडी 22,303 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.

कैबिनेट की ओर से मंजूर की गई सब्सिडी की बड़ी गिरावट है. पिछले साल की तुलना में सब्सिडी में 57 फीसदी की कमी आई है, जिसकी वजह खाद की कीमतों में कमी हुई है. साल 2022-23 में कुल सब्सिडी खरीफ और रबी सीजन के लिए 1.12 ट्रिलियन रुपये जारी हुई थी. जबकि वित्त वर्ष 2023 के दौरान नॉन यूरिया का बोझ 46 फीसदी घटकर 60,303 करोड़ रुपये तक होने की उम्मीद है.

कैबिनेट ने एक अक्टूबर से नाइट्रोजन के लिए 47.02 रुपये प्रति किलो, फास्फोरस के लिए 20.82 रुपये प्रति किलो, पोटाश के लिए 2.38 रुपये प्रति किलो और सल्फर के लिए 1.89 रुपये प्रति ​किलो की मंजूरी दी है. पिछले वित्त वर्ष के दौरान नाइट्रोजन पर सब्सिडी 98.2 रुपये प्रति किलो, फास्फोरस पर 66.93 रुपये किलो, पोटाश पर 23.65 रुपये और सल्फर पर 6.12 रुपये प्रति किलो मंजूर किया गया था.

किसानों को मिलती रहेगी ​सब्सिडी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसानों को पिछले ​वित्त वर्ष के मुताबिक इस बार ​भी किसानों को उसी कीमत पर उर्वरक मिलेगा. उन्होंने कहा कि किसानों को हमेशा सब्सिडी मिलती रहेगी, क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमतें बढ़ती रहती हैं. ऐसे में सरकार नहीं चाहती है कि इसका असर किसानों पर पड़े.

कैबिनेट ने खरीफ फसल के लिए 38,000 करोड़ रुपये का उर्वरक सब्सिडी जारी किया था. वहीं पिछले खरीफ फसल के दौरान 61,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी हुई थी. उम्मीद है कि सरकार वित्त वर्ष 2024 में कुल 1.75 ट्रिलियन रुपये सब्सिडी जारी करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here