महाराष्ट्र में फिर टला बड़ा रेल हादसा,पुणे-मुंबई रेलवे ट्रैक पर पाए गए बड़े-बड़े पत्थर

मुंबई– राजस्थान के बाद महाराष्ट्र में ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश नाकाम हो गई है। पुणे-मुंबई रेलवे ट्रैक शरारती तत्वों ने पर बड़े-बड़े पत्थर पाए गए। रेलवे के अधिकारीयों की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। इसका एक वीडियो सेंट्रल रेलवे जारी किया है।रेलवे के अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं। रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

अधिकारीयों का कहना है कि वह इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी मानसपुरे ने कहा, “यह घटना आज दोपहर करीब 3:40 बजे पुणे-मुंबई अपलाइन पर हुई। हमने पांच अलग-अलग स्थानों पर बड़े पत्थर देखे जाने से एक दुर्घटना को टाल दिया। इस बीच, हमारी गश्ती टीम पहले से ही अनुभाग में थी।

टीम ने पाया कि पांच अलग-अलग स्थानों पर ट्रैक पर बोल्डर रखे हुए हैं। इरादा कुछ असामाजिक लम्बित हो सकता है। टीम ने उन्हें तुरंत हटा दिया। हम आस-पास के स्थानों की तलाश कर रहे हैं। हमारी पुलिस इसका कारण जानने की कोशिश कर रही है।”गौरतलब है कि राजस्थान में सोमवार (2 अक्टूबर) को वंदे भारत उदयपुर-जयपुर एक्सप्रेस के ट्रैक पर पत्थर और जॉगल प्लेट में एक-एक फुट की लोहे की दो छड़ें मिली। जिसके चलते ट्रेन की सेवा कुछ समय के लिए बाधित हुई। रेलवे इस मामले में एक FIR दर्ज कर दी है। रेलवे के आधिकारिक मामले की जांच कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here