मुंबई स्थित लालबाग के राजा के दरबार में इस बार अयोध्या का राम मंदिर होगा साकार

मुंबई- 15 दिनों के बाद गणपति बप्पा का आगमन होने जा रहा है. कोरोना काल में दो सालों तक भक्तों को बप्पा का ऑनलाइन दर्शन करना पड़ा था. लेकिन इस बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सारे त्योहार पूरे धूम-धाम से मनाने का आह्वान किया है. ऐसे में ना सिर्फ मुंबई बल्कि देश-विदेश में प्रसिद्ध लालबाग के राजा के आगमन की भी तैयारी जोरों-शोरों से शुरू है. इस बार लालबाग के राजा का पंडाल अयोध्या के राम मंदिर के थीम पर बनाया जा रहा है.इस थीम को साकार करने वाले हैं बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई.

यूं समझिए कि लालबाग के राजा जिस पंडाल में इस बार विराजने वाले हैं वो राम लला के मंदिर की अनुकृति होगी. पंडाल से लेकर पंडाल के अंदर की साज सज्जा और सीन्स हुबहू अयोध्या के राम मंदिर की तरह होगा. पंडाल के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर बाहर का आकार बिलकुल अयोध्या के राम मंदिर के आकार-प्रकार को होगा. प्रवेश द्वार पर प्रभु श्री राम की प्रतिमा स्थापित होगी. लालबाग के राजा की मुख्य मूर्ति की स्थापना जहां होगी, वहां राम मंदिर के घुमट की प्रतिकृति तैयार की जाएगी.

प्रवेशद्वार की खूबसूरती, बढ़ाएगी राम लला की मूर्ति- अंदर का घुमट और आकर्षक

लालबाग के राजा का पंडाल, उनकी मूर्ति और इसके इर्द-गिर्द की साज-सज्जा हर साल देश-विदेश के लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा करते हैं. हर साल ये किसी ना किसी थीम पर तैयार किए जाते हैं. इस बार का थीम अयोध्या के राम मंदिर को रखा गया है.यानी इस बार लालबागचा राजा का वैभव और भी ज्यादा भव्य और दिव्य होने वाला है. कोरोना काल के बाद गणपति बप्पा के दर्शन के लिए श्रद्धालु अभी से व्याकुल हैं, यानी आगे चल कर भीड़ बेकाबू होने वाली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here