नई दिल्ली- इंडियन रेलवे की तरफ से यात्रियों को समय-समय पर कई सुविधाएं दी जाती रही हैं. अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यात्रियों को एक और खास सुविधा देने का निर्णय लिया है, जिसका फायदा सीनियर सिटीजन्स के साथ में दिव्यांगजनों को भी मिलेगा. इन सभी लोगों के सफर को आसान बनाने के लिए रेलवे की तरफ से कई प्लान बनाए जाते रहे हैं.
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि हाल ही में भारतीय रेलवेज व्हीलचेयर का उपयोग करने वाले सीनियर सिटीजन की सुविधा के लिए ट्रेनों में रैंप बनाने का फैसला किया है. रेल मंत्री ने बताया है कि इस रैंप का इस्तेमाल चेन्नई रेलवे स्टेशन पर किया जा चुका है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस बार रेलवे ने ट्रेनों में रैंप बनाने का फैसला लिया है, जिससे सीनियर सिटीजन्स और दिव्यांगजनों को काफी फायदा मिलेगा. इसके साथ ही टिकट बुकिंग करते समय यात्रियों की व्हीलचेयर की जरूरत को पूरा करने पर भी तेजी से काम किया जा रहा है.अभी फिलहाल वंदे भारत ट्रेनों में यह रैंप बनाए जा रहे हैं. बाद में अन्य ट्रेनों में भी इसका उपयोग किया जाएगा.
आसानी से किया जा सकेगा रैंप का उपयोग
मंत्री ने बताया है कि रैंप को ट्रेन के दरवाजों पर आसानी से लगाया जा सकता है. इसकी चौड़ाई और कम ढाल की वजह से व्हीलचेयर का आसानी से उपयोग किया जा सकेगा. रेलवे विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसकी टेस्टिंग के दौरान यात्रियों से काफी पॉजिटिव और उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया मिली थी. इसी वजह से रेलवे इसको जल्द ही अन्य ट्रेनों में भी लगाने का प्लान बना रहा है.