महाराष्ट्र में सियासी भूकंप के बिच उप मुख्यमंत्री अजित पवार के इस ट्वीट ने बढाई चिंता

मुंबई, 27 जून: महाराष्‍ट्र में सरकार डामाडोल स्थिति में हैं। सत्‍ता पर काबिज शिवसेना के बड़ी संख्‍या में विधायक एकनाथ शिंदे संग बगावत कर चुके हैं। महाराष्‍ट्र की महाअघाड़ी सरकार पर संकट के बीच राज्‍य के उपमुख्‍यमंत्री कोविड की चपेट में आ गए हैं। अजीत पवार एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे और महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री अजित पवार ने ट्टीट कर ये जानकारी दी। अजित पवार ने मराठी भाषा में लिखा, ”मैंने कोरोना का टेस्‍ट करवाया और मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है”। इस Tweet ने पार्टी के कुछ नेताओ की चिंता बड़ा दी है

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एकनाथ शिंदे की याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका में बागी विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने और डिप्टी स्पीकर नरहरि जरवाल की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे। अदालत ने शिंदे गुट, महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना की दलीलें सुनीं। इसके बाद कोर्ट ने विधायकों को अयोग्य ठहराने वाले डिप्टी स्पीकर के नोटिस पर जवाब देने के लिए 11 जुलाई तक का वक्त तय किया। अगली सुनवाई भी इसी दिन होगी। यह शिंदे गुट के लिए राहतभरा रहा।

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र भवन, डिप्टी स्पीकर, महाराष्ट्र पुलिस, शिवसेना विधायक दल के नेता अजय चौधरी और केंद्र को भी नोटिस भेजा है। कोर्ट ने सभी विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराने और यथा स्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया है। डिप्टी स्पीकर को अपना जवाब 5 दिन के भीतर पेश करना है। कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट को लेकर कोई अंतरिम आदेश जारी करने से इनकार कर दिया है। कहा कि इससे गैरजरूरी दिक्कतें आएंगी।

महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना सांसद संजय राउत को समन जारी किया है। उन्हें पात्रा चॉल जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 28 जून यानी मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालांकि राउत ने मंगलवार को मीटिंग के कारण जांच एजेंसी के सामने पेश होने में असमर्थता जताई है।
इधर, BJP ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के संकेत दिए हैं। केंद्र सरकार के मंत्री रावसाहेब दानवे ने एक मीटिंग में कहा- हम सिर्फ 2-3 दिन विपक्ष में मौजूद हैं। अपने कार्यकाल में जो करना है, जल्दी करें। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी मौजूद थे।
अजित पावर के इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने अनेक मजेदार ट्वीट किये

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here