1 अगस्त से अकोला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल होगा सुरू, जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने दिए आदेश


अकोला – जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने निर्देश दिए हैं, कि सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में सोमवार 1 अगस्त से इलाज की सुविधा शुरू की जाएl स्पेशियलिटी अस्पताल में एक अगस्त से हृदय रोग, किडनी रोग, बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी और ब्रेन डिसऑर्डर के चार विभाग शुरू हो जाएंगे।

साथ ही सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यहां सर्वोपाचार रुग्णालय और सरकारी मेडिकल कॉलेज के आउट पेशेंट वार्ड से सम्बंधित किए गए मरीजों का इलाज किया जाएगाl

जिलाधिकारी श्रीमती अरोरा ने आज सुबह हुई बैठक में शासकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन को निर्देश दियेl उपलब्ध जनशक्ति एवं संसाधनों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में चरणबद्ध तरीके से जनशक्ति प्राप्त होने तक सीमित सुविधाएं शुरू की जानी चाहिए। इसके लिए जिला कलेक्टर ने बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज से मरीजों को भेजा जाने के बाद सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में उनका इलाज किया जाएगा, उसके तुरंत बाद जिला कलेक्टर नीमा अरोरा ने सुपरस्पेशालिटी अस्पताल के संचालन के संबंध में शासकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन को लिखित निर्देश दिए. सरकारी मेडिकल कॉलेज को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि जिला संरक्षक सचिव सौरभ विजय ने सात जुलाई को जिले का दौरा किया थाl उन्होंने बैठक कर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू करने के निर्देश दिए। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को चालू करने के लिए आवश्यक जनशक्ति के लिए एक निविदा मंगाई गई है।

टेंडर प्रक्रिया को तत्काल पूरा किया जाए

इस टेंडर प्रक्रिया को तत्काल पूरा किया जाए।50% जनशक्ति भर्ती अनुमोदन के अधीन पूरी की जानी चाहिए। सोमवार 1 अगस्त 2022 से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के आउट पेशेंट वार्ड को रेफर किए गए मरीजों के लिए चालू किया जाए। बाद में जैसे ही जनशक्ति की उपलब्धता होगी और अस्पताल के क्रियान्वयन में आने वाली संभावित कठिनाइयों को दूर किया जाएगा, सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, इस तरह से योजना बनाई जानी चाहिए।

सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैंl इसी के तहत सोमवार 1 अगस्त 2022 से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के बाह्य रोगी जांच कक्ष को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित किया जा रहा है और यह बाह्य रोगी कक्ष केवल सर्वोपाचार अस्पताल व शासकीय मेडिकल कॉलेज से रेफर किए गए मरीजों के लिए होगाl अकोला के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि कार्डियोलॉजी विभाग, ब्रेन डिसऑर्डर विभाग (न्यूरो) सर्जरी, बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग और किडनी रोग विभाग कार्य करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here