अकोला : जिलाधिकारी नीमा अरोरा और रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर (आरडीसी) संजय खडसे की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसलिए कलेक्टर का पद डिप्टी कलेक्टर सदाशिव शेलार को और रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर का पद डिप्टी कलेक्टर विश्वनाथ घुगे को दिया गया है.
जिला कलेक्टर नीमा अरोरा जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट 14 जनवरी को पॉजिटिव आई थी। इसलिए वे बुधवार 19 जनवरी तक छुट्टी पर हैं इसलिए सोमवार और मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर (पुनर्वास) सदाशिव शेलार को पद का प्रभार दिया गया है.
रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर संजय खडसे भी 22 जनवरी तक छुट्टी पर हैं क्योंकि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर का पद डिप्टी कलेक्टर (भूसंपादन) विश्वनाथ घुगे को दिया गया है। दोनों ही अधिकारियो की सेहत अभी स्वस्थ है और वे जल्द ही काम पर लोटेगे