‘द कश्मीर फाइल्स ‘ देखने के बाद महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ दो गुटों में टकराव, 15 युवक गिरफ्तार

अमरावती के अचलपुर परतवाडा में इस फिल्म को देखने के बाद दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है. यहां परतवाडा इलाके में फिल्म देखने के बाद कुछ युवकों ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाना शुरू कर दिया. इस बात पर दूसरे गुट वाले भड़क गए और आकर नारेबाजी करने वालो के साथ उलझ गए.

अमरावती – कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार के मुद्दे पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files)  जिस तरह कलेक्शन के मामले में हर रोज एक रिकॉर्ड तोड़ रही है. इस बीच महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati in Maharashtra) से इस फिल्म को देखने के बाद दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है. यहां अचलपुर के परतवाडा इलाके में फिल्म देखने के बाद कुछ युवकों ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाना शुरू कर दिया. इस बात पर दूसरे गुट वाले भड़क गए और आकर नारेबाजी करने वालो के साथ उलझ गए. मामला मारपीट (Two groups clash) तक पहुंच गया.

इस मामले में परतवाडा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है।

दरअसल अमरावती इलाके के अचलपुर के परतवाडा थिएटर से फिल्म देखकर एक ग्रुप जय श्री राम का नारा लगाते आजादनगर इलाके में लाल पुल के पास पंहुचा । इसके खिलाफ दूसरे गुटों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी और यह विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट के बाद दोनों गुट वहां से फरार हो गए थे और पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 15 लोगों को शांतिभंग के आरोप में अरेस्ट किया है। आज भी छापेमारी की कार्रवाई जारी है। माना जा रहा है कि कुछ और लोगों की इसमें गिरफ्तारी हो सकती है।

अमरावती के पुलिस अधीक्षक अविनाश बरगल।

इलाके में भारी संख्या में फोर्स तैनात
सभी आरोपियों को अचलपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। अमरावती के पुलिस अधीक्षक अविनाश बरगल ने बताया कि हमने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अचलपुर में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया है। फिलहाल नजर रखी जा रही है और तनाव बढ़ने पर जरुरी कदम उठाएंगे।

फिलहाल शहर में शांति है

दो ग्रुपों में मारामारी से बढ़ते तनाव को देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फिर पूछताछ के बाद पुलिस 15 युवकों को पकड़ कर थाने ले गई. थाने में इन युवकों पर केस दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना के बाद फिलहाल पुलिस ने भी आगे कोई अप्रिय घटना ना हो, इसकी सावधानी बरतते हुए उस परिसर में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here