ओबीसी आरक्षण के निर्णय के बाद 14 महानगर पालिका सहित 25 जिला परिषदों चुनाव के लिए 29 को निकलेगी लॉटरी

अकोला/अमरावती/नागपुर – सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण बहाली के बाद महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव का बिगुल बजने वाला है। शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग ने प्रदेश की 14 महानगर पालिकाओं, 25 जिला परिषदों और उसके अंतर्गत आने वाली 284 पंचायत समितियों, 115 नगर परिषदों और 9 नगर पंचायतों के चुनाव के लिए आरक्षण लॉटरी जारी करने के लिए संशोधित कार्यक्रम घोषित किया है। नागपुर सहित 14 महानगर पालिकाओं के लिए 29 जुलाई को आरक्षण लॉटरी निकाली जाएगी। जबकि 25 जिला परिषदों व उसके तहत आने वाली 284 पंचायत समितियों, 115 नगर परिषदों और 9 नगर पंचायतों के लिए 28 जुलाई को आरक्षण लॉटरी जारी की जाएगी।

राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि महानगर पालिकाओं के चुनाव के लिए ओबीसी और ओबीसी महिला और सामान्य (महिला) आरक्षण के लिए 29 जुलाई को लॉटरी जारी की जाएगी। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति (महिला), अनुसूचित जनजति और अनुसूचित जनजति (महिला) आरक्षण के लिए 31 मई को निकाली गई लॉटरी कायम रहेगी। आरक्षण लॉटरी निकालने के बाद 14 महानगर पालिकाओं में प्रभागवार आरक्षण का प्रारूप 30 जुलाई को प्रकाशित किया जाएगा। प्रभागवार आरक्षण के बारे में आपत्ति तथा सुझाव 30 जुलाई से 2 अगस्त के बीच दाखिल किया जा सकेगा। आपत्ति तथा सुझावों पर विचार करके प्रभागवार अंतिम आरक्षण सूची 5 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। नागपुर, अकोला, अमरावती, नाशिक, मुंबई, नवी मुंबई, वसई-विरार, कल्याण-डोंबिवली, कोल्हापुर, ठाणे, उल्हासनगर, पुणे पिंपरी-चिंचवड और सोलापुर मनपा के चुनाव होने हैं।

इस तरह हैं लॉटरी कार्यक्रम

  • 14 महानगर पालिका – 29 जुलाई को जारी होगी लॉटरी
  • 25 जिला परिषद और 284 पंचायत समिति 28 जुलाई को जारी होगी लॉटरी
  • 115 नगर परिषद और 9 नगर पंचायत 28 जुलाई को जारी होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here