उज्ज्वल निकम बायोपिक- आमिर वास्तविक व्यक्तित्वों के प्रेरित चरित्रों के प्रति हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता है। आमिर की रुचि पहले मंगल पांडे, द राइजिंग फिर दंगल फिल्म में सिनेप्रेमियों को दिख चुकी है। इस क्रम में अब उनके पद्मश्री से सम्मानित पब्लिक प्रासिक्यूटर (सरकारी अभियोजक) उज्जवल निकम की बायोपिक पर काम करने की खबरें हैं। उज्ज्वल निकम की बायोपिक बनने की खबरें काफी पहले से ही चर्चा में हैं।
आमिर वास्तविक व्यक्तित्वों के प्रेरित चरित्रों के प्रति हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता है। आमिर की रुचि पहले मंगल पांडे:द राइजिंग फिर दंगल फिल्म में सिनेप्रेमियों को दिख चुकी है। इस क्रम में अब उनके पद्मश्री से सम्मानित पब्लिक प्रासिक्यूटर (सरकारी अभियोजक) उज्जवल निकम की बायोपिक पर काम करने की खबरें हैं।
उज्ज्वल निकम की बायोपिक बनने की खबरें काफी पहले से ही चर्चा में हैं, हालांकि विभिन्न कारणों से फिल्म पर आगे काम नहीं बढ़ पाया। इससे पहले फिल्मकार उमेश शुक्ला ने दैनिक जागरण से बातचीत में पुष्टि की थी कि वह उज्ज्वल निकम की बायोपिक पर काम कर रहे हैं। उसके बाद फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई।
सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार, उज्ज्वल की बायोपिक का प्रस्ताव आमिर के पास कोरोना महामारी से पहले आया था। उसके बाद कई अन्य निर्माताओं ने यह फिल्म बनाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। अब आमिर इस फिल्म को निर्माता दिनेश विजन के साथ बनाने जा रहे हैं। बतौर निर्माता आमिर फिलहाल पांच से ज्यादा फिल्मों पर काम कर रहे हैं।
प्रख्यात सरकार वकील उज्ज्वल निकम की बात करें, तो उन्होंने अपने 30 वर्ष से ज्यादा के पेशेवर जीवन में 1993 मुंबई बम विस्फोट और साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों समेत कई बड़े मामलों में दोषियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।